Condom Side Effects: अगर आप भी सेक्स के दौरान करते हैं कंडोम का इस्तेमाल तो हो जाए सावधान! हुआ चौकाने वाला खुलासा

Condom Side Effects: अगर आप भी सेक्स के दौरान करते हैं कंडोम का इस्तेमाल तो हो जाए सावधान! हुआ चौकाने वाला खुलासा

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 03:16 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 03:16 PM IST

नई दिल्ली: Condom Side Effects आमतौर पर सेक्‍सुअल ट्रांसमिटेड बीमारियों को रोकने और गर्भधारण से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हाल ही में इसे लेकर जो स्टडी सामने आई है वो चौंकाने वाली है। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने कंडोम यूजर्स के मन में एक नई चिंता पैदा कर दी है। जानिए क्या है यह मामला।

Read More: iPhone 16 Pre-Booking: मात्र 5000 रुपये में करें iPhone 16 की प्री-बुकिंग, 13, 300 रुपये बचाने का भी मौका, यहां मिल रहा बेस्ट ऑफर  

कंडोम से होगा कैंसर

Condom Side Effects दरअसल, अमेरिका में एक नए मुकदमे ने दावा किया है कि अमेरिका के नंबर-1 कंडोम, ट्रोजन कंडोम में कैंसर के जहरीले रसायन मौजूद हैं। इस मामले में अमेरिका के मैथ्‍यू गुडमैन नाम के शख्‍स ने मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में केस दर्ज कराया है। इन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रोजन अल्ट्रा थिन कंडोम पर पॉलीफ्लोर एल्काइल पदार्थ है जो PFAS का एक तत्व होता है। इसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। यह पदार्थ पर्यावरण और मानव शरीर पर अपनी स्थिरता को लेकर लंबे समय तक रहने के लिए जाना जाता है।

Read More: Niyad Nellanar Scheme : ‘विष्णुदेव’ पूरा करत हे बस्तरिया मन के आस, नियद नेल्लानार से हो रहा गांव-गली का विकास, आदिवासी दिख रहे खुशहाल

याचिकाकर्ता के अनुसार, ट्रोजन अल्ट्रा थिन कंडोम का लैब टेस्ट हुआ था जिसमें इस बात का पता चला है कि इसमें ऑर्गेनिक फ्लोरिन है जो PFAS मार्क के साथ है। और यह सभी जानकारी कंडोम के पैकेट पर नहीं दी गई है। अगर दी होती तो वे उस कंडोम को नहीं खरीदते या उसकी कम कीमत देते। उन्होंने कोर्ट से इस मामले को लेकर कंपनी से देशभर में जितने भी उस कंडोम के खरीददार हैं, उन्हें 5 मिलियन डॉलर का हर्जाना भरने को कहा है।

Read More: Pitru Paksha Me Mesh Rashi Ke Upay : पितृ पक्ष में करें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय.. मेष राशि वालों को होगा गजब का फायदा, मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद 

कंडोम के इस्‍तेमाल से होने वाले नुकसान

कंडोम में मौजूद लुब्रिकेंट से कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है।

अगर कंडोम का इस्‍तेमाल सही तरीके से न किया जाए तो संबंध बनाने के दौरान वो फट सकता है या निकल सकता है।

अगर संबंध बनाने के दौरान कंडोम डैमेज हो जाता है तो प्रेग्‍नेंसी का खतरा बना रहता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो