नई दिल्ली: Beer Side Effects दुनियाभर के लोगों को बीयर या वाइन पीना काफी पसंद है। अक्सर लोग पार्टी या किसी खास मौके पर बीयर या वाइन का सेवन करते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि शराब का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक है। कई लोग की आदत ये होती है कि वो ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन कर लेता है, ऐसा करने से उल्टी, हृदय रेट में कमी जैसी परेशानियां होती हैं। साथ ही लीवर पर भी बुरा असर पड़ता है। अगर आप भी बीयर का सेवन करने हैं तो ये खबर आपके लिए है।
Beer Side Effects बीयर कुछ देर के लिए आपको स्ट्रेस फ्री तो कर देती है, लेकिन लंबे समय में आपको फिजिकली और मेंटली बीमारियां भी दे देती है। अगर आप भी रोज बीयर पीते हैं तो आपका वजन बढ़ सकता है, क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट हाई मात्रा में पाया जाता है।
ये तो सभी जानते हैं कि बीयर हो या वाइन दोनों सेहत के लिए हानिकारक है। दरअसल, लिवर अल्कोहल को मेटाबॉलिज कर बाय प्रोडक्ट्स में तोड़ देता है, जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। लंबे समय तक शराब, बीयर पीने से लिवर में सूजन, फैटी लिवर, लिवर सिरोसिर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। इससे लिवर डैमेज भी हो सकता है।
नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ने कई स्टडीज में ये बताया है कि शराब-बीयर कुछ तरह के कैंसर के खतरे को भी बढ़ा देता है। इससे माउथ, लिवर, ब्रेस्ट और गले का कैंसर हो सकता है। सितंबर 2021 में न्यूट्रिएंट्स जर्नल में पब्लिश एक अन्य स्टडी में बताया गया कि शराब पीने से पाचन तंत्र का कैंसर भी बढ़ सकता है यानी कोलोरेक्टल कैंसर हो सकता है।
Nykaa Pay Day Sale 2024: साल खत्म होने से पहले…
2 weeks ago