Krishna Janmashtami 2024 : बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की धूम..! भक्तों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, यहां देखें दर्शन और आरती का पूरा शेड्यूल

त्योहार के को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भक्तों के लिए एडवाइजरी जारी की है!Janmashtami 2024 banke bihari mandir darshan schedule

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 04:40 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 04:40 PM IST

मथुरा। Krishna Janmashtami 2024 : भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छटा उनकी जन्मस्थली मथुरा व लीलास्थली वृंदावन में देखने लायक होती है। वृंदावन के प्रसिद्धि बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल मथुरा-वृंदावन में दो 26 और 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। वहीं त्योहार के को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भक्तों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

read more : गाड़ी में लालबत्ती… दो गनर भी रखता था साथ, पड़ा पुलिस के पाले तो निकली अफसरगिरी, सलाखों के पीछे पहुंचा फर्जी IAS 

Krishna Janmashtami 2024 : बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन ने लोगों से कहा है कि वृन्दावन आने से पूर्व भीड़ का आकलन कर लें और यदि भीड़ ज्यादा है तो बेहतर होगा कि फिर किसी अन्य अवसर पर आने का कार्यक्रम बनाएं। मंदिर प्रबंधन ने लोगों से इसका कारण बताया है कि गर्मी के दौरान उपवास रखने और जरूरी दवा नहीं लेने से कई बार वृद्ध श्रद्धालुओं और विशेष रूप से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं। मंदिर प्रबंधन ने ये भी कहा है कि उचित दवाइयां और चिकित्सा लाभ लेने के बाद ही मंदिर में पधारें।

 

जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर का शेड्यूल

जन्माष्टमी के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, भक्त बांके बिहारी जी के दर्शन कर पाएंगे। जन्माष्टमी के दिन सुबह 07 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। सुबह 9 बजे बांके बिहारी जी श्रृंगार आरती की जाएगी। 11 बजकर 55 मिनट पर बांके बिहारी जी को राज भोग लगाया जाएगा। और फिर आरती के बाद 12 बजे पर्दा लगा दिया जाएगा। शाम के समय 05 बजकर 30 मिनट से 09 बजकर 30 मिनट तक भक्त ठाकुर जी के दर्शन कर पाएंगे।

 

शाम 06 बजकर 30 मिनट से बांके बिहारी जी के ग्वाल आरती की जाएगी। शाम 07 बजकर 30 मिनट पर संध्या आरती की जाएगी। मध्य रात्रि में बांके बिहारी जी का महाभिषेक किया जाएगा, इस दौरान दर्शन की मनाही रहेगी। देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खुलेंगे और भक्त बांके बिहारी जी के दर्शन कर पाएंगे। बांके बिहारी मंदिर में 28 अगस्त 2024 को सुबह 07 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक नंदोत्सव मनाया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp