‘जान दे देंगे, लेकिन अपने आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे’- टिकैत

'जान दे देंगे, लेकिन अपने आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे'- टिकैत

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान महापंचायत को संबोधित किया।

पढ़ें- शहडोल मेडिकल कॉलेज में थम गई 12 मरीजों की सांसें, एडीएम बोले- सभी की हालत थी नाजुक 

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को कड़ा संदेश दे दिया कि भले ही अपना जीवन दांव पर लगा देंगे, लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे। आपको बता दें किसानों के आंदोलन को पांच महीने हो गए हैं। नरेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पांच महीने होने पर भी सरकार किसानों की मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पढ़ें- VIP रोड पर वैक्सीन वैन का एक्सीडेंट, बाइक सवार 2 की हालत गंभीर 

आपको बता दें देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लगातार यही अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार किसान आंदोलन को खत्म करवा सकती है, जिस तरह पिछले साल कोरोना की पहली लहर में शाहीन बाग में प्रदर्शन को खत्म कराया गया था, किसानों को वही डर सता रहा है। इस डर को लेकर नरेश टिकैत ने कहा कि कोरोना के डर से कोई किसान अपने घर वापस नहीं जाएगा।

पढ़ें- राहुल गांधी ने कोरोना के चलते बंगाल में अपनी सभी रैलियां की रद्द, नेताओं को दी ये नसीहत 

सरकार को कड़ा संदेश दे दिया कि भले ही अपना जीवन दांव पर लगा देंगे, लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे। आपको बता दें किसानों के आंदोलन को पांच महीने हो गए हैं। नरेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पांच महीने होने पर भी सरकार किसानों की मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।