आज हम बात करने वाले हैं इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की….यूपी में राष्ट्रवाद के भूत से लड़ रहे विपक्ष को अब पेगासस का जिन्न मिल गया है…इसके जरिए वह बीजेपी पर देशद्रोह करने का आरोप लगा रहा है…यूपी में राष्ट्रवाद का मुद्दा खड़ा कर रही बीजेपी के लिए विपक्ष का यह काउंटर अटैक है और इसको मदद अमरीका से मिली है…
Read More: UP में अब जात नहीं सिर्फ राष्ट्रवाद, BJP को जातिवाद की काट मिली
अमरीकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने पेगासस पर अपनी कथित जांच रिपोर्ट छापी है और अब इस पर भारत में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है…वैसे आपको बता दें कि यह अखबार भारत के विरोध में सच्ची- झूठी खबरें और लेख छापता रहा है और कई बार तो बिना पुष्टि किए ही इस अखबार ने लेख छाप दिए हैं…बाद में भले ही वह गलत निकलता रहे पर कोई मामला एक बार छप जाए तो मुद्दा बन ही जाता है…
अभी जब यूपी चुनाव में जातिवाद की राजनीति से पस्त बीजेपी ने राष्ट्रवाद को बड़ा मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है तो विपक्ष को इसकी काट ढूंढे नहीं मिल रही थी…लेकिन चमत्कार देखिए अचानक एक बार फिर पेगासस का जिन्न निकाला गया है…अमरीका के अखबार में खबर छपी और विपक्ष ने देश में इसे मुद्दा बना लिया है…
इस पर हम बात करेंगे लेकिन पहले पेगासस के बारे में कुछ बात कर लें….
इस इजराइली सॉफ्टवेयर का मुद्दा जुलाई 2021 में सामने आया था….आरोप है कि यह एक स्पाईवेयर है और दुनियाभर के कई देशों में पत्रकारो से लेकर नेताओं और व्यापारियों की जासूसी के लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है। भारत में भी इसके जरिए कई नेताओं और बड़े नामों की जासूसी कराने का आरोप है। पेगासस जासूसी सॉफ़्टवेयर के ज़रिए लोगों के कॉल रिकॉर्ड करने के आरोप लगे हैं….
अमरीकी अखबार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइल दौरे के बाद 2017 में भारत ने इजराइल से आधुनिक हथियार और जासूसी सॉफ्टवेयर खरीदने का सौदा किया था। यह पूरा समझौता करीब 15 हजार करोड़ रुपये का था। इसके केंद्र में एक मिसाइल सिस्टम और पेगासस ही था।
Read More: CM के लिए पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान
ये ठीक है कि हर सरकार को अपने देश की सुरक्षा के लिए जासूसी का अधिकार है और जब देश के भीतर ही गद्दार बैठे हों और बहुत प्रभावी ढंग से काम कर रहे हों तो सरकारों को उनकी काट निकलने की जरूरत पड़ती ही है…लेकिन अब तक न तो भारत ने और न ही इजराइल ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों देशों के बीच पेगासस का सौदा हुआ है।
ये सारा खुलासा मीडिया पर ही होता रहा है…रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राइल के रक्षा मंत्रालय ने भारत व अमरीका के साथ ही पोलैंड, हंगरी और कई अन्य देशों में पेगासस के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
अखबार ने अपनी सालभर लंबी चली कथित जांच के बाद कहा है कि अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन FBI ने भी इजराइल की NSO फर्म से पेगासस की खरीद की थी। FBI ने घरेलू निगरानी के लिए इस्तेमाल करने की योजना के तहत इसको सालों तक टेस्ट किया…लेकिन पिछले साल एजेंसी ने पेगासस का उपयोग बंद कर दिया। वैसे रिपोर्ट में यह नहीं बताया है कि इसका उपयोग बंद करने का फैसला FBI ने पेगासस का मुद्दा सामने आने से पहले किया था या बाद में… वैसे आपको बता दें कि यह मामला पिछले साल उठने के बाद हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया था। उस समय ये भी कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट के जजों और वकीलों की भी जासूसी हुई है लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत इस पर जांच बिठा दी….
Read More: अखिलेश की मुसीबत बढ़ी Aparna Yadav बीजेपी में शामिल हुई | Khabar Bebak
अब आप पेगासस को समझ गए हैं तो यह भी समझिए कि इसकी जांच रिपोर्ट अभी क्यों आई है…दरअसल यूपी समेत देश के कई राज्यों में चुनाव है और ऐसे मौकों पर ही इस तरह के मुद्दे और अखबार चर्चा में आ सकते हैं….ये मुद्दे चुनाव में किसी दल के काम भी आ सकते हैं….खैर हम ये नहीं कह रहे कि इस मुद्दे को जानबूझकर अभी सामने लाया गया है …हो सकता है यह संयोग हो…पर इसका लाभ उठाने की कोशिश विपक्ष करेगा….बीजेपी के लिए यूपी का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है…यहां वह जातिवाद का मुकाबला नहीं कर पाई तो राष्ट्रवाद का मुद्दा ले आई है…अखिलेश यादव ने जिन्ना का नाम जिस तरह से उछाला था उससे बीजेपी को मौका मिला और उसने राष्ट्रवाद का मुद्दा अखिलेश के खिलाफ ख़ड़ा कर दिया…अब राष्ट्रवाद का भूत अखिलेश ही नहीं पूरे विपक्ष को सता रहा है…ऐसे में मोदी सरकार और बीजेपी पर देश के खिलाफ गतिविधि चलाने का आरोप लगाने से हो सकता है बात कुछ बदल जाए…लिहाजा पेगासस की खबर छपते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ‘देशद्रोह’ का आरोप लगाया है। ऐसा लगता है कि सारे विपक्ष ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को ही आगे रखने का फैसला किया है….तभी तो कांग्रेस के तमाम नेता एक साथ मोदी सरकार पर टूट पड़े और और उसे देशद्रोही घोषित कर दिया….कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने गैरकानूनी और असंवैधानिक तरीके से अपने नागरिकों के खिलाफ इस स्पाईवेयर का उपयोग किया है। यह प्रजातंत्र का अपहरण और देशद्रोह है।’’ कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘मोदी सरकार ने भारत के शत्रु की तरह काम क्यों किया ….पेगासस का उपयोग गैरकानूनी जासूसी के लिए करना राष्ट्रद्रोह है।
हमने एक दिन पहले ही आपको अपने वीडियो में बताया था कि बीजेपी अब राष्ट्रवाद का मुद्दा लाकर विपक्ष को घेरेगी और ध्यान दीजिए राष्ट्रवाद और राष्ट्रनिर्माण को मुद्दा बना रही बीजेपी पर अब विपक्ष देशद्रोह का आरोप लगा रहा है…. अब यह अगले कई दिनों तक चलता रहेगा…यूपी चुनाव में पेगासस और जासूसी बड़ा मुद्दा बने इसके लिए विपक्ष अब एड़ी चोटी का जोर लगाएगा और बीजेपी को उसके ही राष्ट्रवाद के मैदान पर घेरेगा…
लेकिन जिस दिन से पेगासस की खबर आई है बड़े बड़े लोगों की नींद उड़ी हुई है…वैसे प्रायवेसी का अधिकार हर नागरिक को है और वह इसमें दखल देने वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर सकता है… पर अगर किसी ने गलत नहीं किया है तो उसको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है… इस मामले में विपक्ष के नेताओं की चिंता कुछ ज्यादा बड़ी है….शायद उसे इसमें वोट दिखता है पर वोट तो लाखों लोग देते हैं और अगर जासूसी हुई भी होगी तो शायद कुछ सौ लोग ही उसके दायरे में होंगे…ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को जनता के बीच कितना खड़ा कर पाएगा देखना होगा…
देखते हैं राष्ट्रवाद का भूत और पेगासस का जिन्न अब किसके गले पड़ता है….चुनाव आने तक अभी कई और नए समीकरण ऐसे ही बनते बिगड़ते रहेंगे और आखिरी चाल कौन चलेगा यह कहना अभी मुश्किल है पर ये तो तय है कि जो आखिरी चाल चलेगा उसी को चुनाव में बढ़त मिलेगी…और विपक्ष ने अपनी चाल चलते हुए अभी तो बढ़त ले ली है…. ….अगली चाल अब बीजेपी को चलनी है..और वह क्या है…यह देखना दिलचस्प होगा…