आज हम बात करेंगे यूपी चुनाव में बीजेपी के डबल अटैक की….यूपी में एक तरफ बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी करके बंदरबांट को स्वीकार किया है तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने भाषण से विरोधियों पर हमला किया है …इस भाषण में वैसे तो मोदी ने वार कांग्रेस पर किया है लेकिन नुकसान समाजवादी पार्टी को होने जा रहा है…क्योंकि कांग्रेस के पास यूपी में खोने के लिए फिलहाल कुछ नहीं है….मोदी का भाषण और बीजेपी का संकल्प पत्र दोनों का एक ही दिन आना बीजेपी की खास रणनीति को दिखा रहा है….
Read More: अब कृष्ण भी उतरे UP चुनाव में, लोकसभा राम भरोसे लड़ेगी BJP
तो पहले बात करते हैं यूपी में पहले चरण के वोट से ठीक पहले मोदी के राज्यसभा में दिए गए भाषण की…राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस को देशद्रोही नहीं कहा पर लगभग इसी तरह की संज्ञा उसे दे दी है…मोदी ने अपनी पार्टी के विजन और अब तक देश में चली राजनीति और परिवारवाद को लेकर ऐसा हमला किया है कि टारगेट कांग्रेस थी लेकिन समाजवादी पार्टी तिलमिला गई होगी…परिवारवाद की राजनीति और उसके नुकसान गिनाने के साथ ही मोदी ने अपने भाषण में इस बात का पूरा ख्याल रखा कि देश के जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां उनकी पार्टी की छवि बेहतर हो… मोदी ने गरीबों, किसानों सिख्खों समेत हर वर्ग का जिक्र करते हुए गोवा का जिक्र किया… गोवा का इतिहास बताया और ये भी बताया कि कैसे नेहरू ने गोवा के लोगों को विदेशी सत्ता के सामने असहाय छोड़ दिया था…..मोदी ने नेहरू के काम को लेकर जो मजबूत तथ्य संसद में रखे हैं उससे अभी के चुनाव ही नहीं बल्कि लम्बे समय के लिए कांग्रेस को नुकसान हो गया है….इसका असर अब समाजवादियों पर भी यूपी में पड़ेगा…. इधर मोदी ने भाषण दिया उधर उनकी पार्टी ने यूपी के लिए संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र जारी कर दिया है…गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यह जारी हुआ। आपको याद होगा कि यूपी में अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने छात्राओं को टू व्हीलर देने से लेकर लैपटॉप और टैबलेट बांटने जैसे सपने दिखाए हैं…कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में… जिसे उसने भर्ती विधान…. नाम दिया था… कई चीजें फ्री में देने का वायदा किया था… कांग्रेस ने कहा है कि इंटर कालेज की हर बेटी को मोबाइल और स्नातक की छात्राओं को स्कूटी उनकी सरकार बनने पर दी जाएगी। अखिलेश यादव तो कई कदम आगे निकल गए और लोगों को बुलाकर फार्म भरवा रहे थे कि उनको 3 सौ यूनिट बिजली फ्री चाहिए तो फार्म भरें… इस मुफ्त बिजली (Free Electricity) के लिए ‘समाजवादी फॉर्म’ भरवाने के मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) को भी शिकायत की गई है…
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि सरकार बनी तो समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरू किया जाएगा। जिसके तहत 18 हजार रूपए हर साल गरीब वृद्धों, जरूरत मंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जाएगा। आरोप है कि यह पेंशन उन्होंने पिछली बार अपने कार्यकर्ताओं को ही दी थी और वास्तविक हकदार वंचित रह गए थे…अखिलेश ने यह भी कहा है कि उनकी सरकार आई तो नौजवानों को लैपटॉप दिया जाएगा….हर फसल पर एमएसपी देंगे आदि आदि….खैर अब तक समाजवादियों से कड़ा मुकाबला महसूस कर रही बीजेपी ने मोदी के संसद में भाषण के जरिए जहां अपने को बेहतर पार्टी बताने का प्रयास किया तो वहीं संकल्प पत्र में समाजवादियों से बढ़कर वायदे कर दिए हैं….जाहिर है राष्ट्रवाद और विकास की तमाम बड़ी बड़ी बातें करती रही बीजेपी को इस बात से डर लग रहा है कि कहीं जनता फ्री की चीजों के चक्कर में समाजवादियों के पीछे न चली जाए…तो बीजेपी भी फ्री के सामानों से सजा हुआ संकल्प पत्र ले आई है… जिसमें उसने उज्ज्वला योजना के तहत होली दीवाली पर दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने, 60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री बस यात्रा सुविधा, 5 सालों तक सभी किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली, मेधावी छात्राओं को स्कूटी और मेधावी छात्रों को लैपटॉप और माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर गरीबों को सस्ता खाना देने जैसा वायदा किया है। इसके साथ ही लव जिहाद रोकने के लिए दस साल की सजा और एक लाख का जुर्माने का प्रावधान करने का संकल्प किया है…अखिलेश ने सरकार बनने पर 15 दिनों में गन्ना किसानो को भुगतान का वायदा किया था अब बीजेपी ने गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान करने का वायदा कर दिया है…. पार्टी ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन वितरण का वादा किया है।
Read More: अखिलेश डरे, कांग्रेस से ली मदद, खुल गई स्वामी प्रसाद की पोल
तो अब सभी दलों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और बंदरबांट में कोई कमी नहीं की है….मुद्दे और नारे एक तरफ हो चुके हैं और अब बारी बांटने की है तो…ताबड़तोड़ वायदों को देखने सुनने के बाद अब जनता को तय करना है कि उसे किसकी दी हुई चीजें फ्री में चाहिए…attractive offers के साथ यूपी का चुनाव होने जा रहा है…बीजेपी ने आज तथ्य और तत्व दोनों का मेल कराकर जो बढ़त ली है उसका मुकाबला समाजवादियों के लिए जरा कठिन होगा…देखें अखिलेश की पार्टी बीजेपी की रणनीति का मुकाबला कर पाती है या फिर वह नुकसान उठाएगी।