कांकेर: Kanker News कांकेर जिले के ग्राम जेपरा में स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, यह घटना 15 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे की है, जब मंदिर की दानपेटी से अज्ञात चोर ने पैसे चोरी कर लिए। सुबह जब स्थानीय ग्रामीण और पुजारी पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो दानपेटी टूटी हुई मिली। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस चौकी हल्बा में शिकायत दर्ज करवाई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात कैद हो गई है। फुटेज में एक युवक को चोरी करते हुए देखा गया है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की तलाश जारी है।