International Picnic Day 2023: कब मनाया जाता है पिकनिक दिवस? जानें कहां से आया इसका कल्चर

International Picnic Day 2023: कब मनाया जाता है पिकनिक दिवस? जानें कहां से आया इसका कल्चर! International Picnic Day 2023

  •  
  • Publish Date - June 18, 2023 / 10:46 AM IST,
    Updated On - June 18, 2023 / 10:48 AM IST

नई दिल्ली। International Picnic Day 2023 जून का महीना बच्चों के गर्मियों के छुट्टियों का दिन है। ऐसे में घरों से बाहर निकलना ​मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग पिकनिक मनाने के लिए पड़ों के निचे छांव में जाते हैं। पेड़ों की ठंडी छांव में पिकनिक मनाने का मजा ही कुछ अलग है। बच्चे हो या बड़ आज कल हर किसी को घूमना बहुत पसंद है। रोज का काम और भागादौड़ी से लोग अक्सर परेशान हो जाते हैं। ऐसे में लोग पिकनिक मानने के लिए किसी जगह या पेड़ के नीचे छांव में सुकुन के पल बिताना चाहते हैं।

Read More: सोनाली राउत का Sexy Video वायरल, टॉपलेस होकर पूल के किनारे करवाया सिजलिंग फोटोशूट 

International Picnic Day 2023वैसे तो लोग पिकनिक मनाने के लिए किसी भी दिन कही भी चले जाते है, लेकिन क्या आपको पता है हर साल एक दिन ऐसा भी होता है, जब पिकनिक दिवस मनाया जाता है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे पिकनिक को समर्पित इस खास दिन के बारे में, तो चलिए जानते हैं।

Read More: तूफान बिपरजॉय का प्रदेश में दिखेगा असर, मालवा निमाड़ के 12 जिलों में बारिश की चेतावनी 

कब मनाया जाता है पिकनिक डे?

हर साल दुनिया में 18 जून को इंटरनेशनल पिकनिक डे के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन ऐसा माना जाता है कि इस दिन को मनाने की शुरुआत फ्रांसीसी क्रांति के दौरान हुई थी। उस दौरान इस दिन को मौके पर बाहर एक तरह का अनौपचारिक भोजन किया जाता था।

Read More: एमपी बीजेपी में नहीं थम रहा नाराजगी का दौर, अब इस पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा 

पिकनिक डे का इतिहास

पिकनिक शब्द फ्रेंच शब्द ‘पीक-निक’ से आया है, जिसका अर्थ है एक सामाजिक कार्यक्रम, जहां हर कोई अपनी भोजन शेयर करता है। हालांकि, पिकनिक डे का इतिहास अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन यह माना जाता है कि फ्रांसीसी क्रांति के दौरान पिकनिक की शुरुआत एक तरह के अनौपचारिक भोजन के रूप में हुई थी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, सबसे बड़ी पिकनिक पुर्तगाल में हुई थी, जिसमें लगभग 20,000 लोगों ने भाग लिया था।

Read More: Alia Bhatt in Hollywood: हॉलीवुड फिल्मों में आलिया भट्ट की एंट्री, ‘Heart of Stone’ में आएंगी नजर

पिकनिक डे सेलिब्रेशन

इस खास दिन पर पूरी दुनिया में लोग अपने दोस्तों और परिवार से मिलते हैं और पिकनिक पर जाते हैं। वे आम तौर पर भोजन, खेल, शीतल पेय, जूस और अन्य जरूरी सामान अपने साथ ले जाते थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में यह दिन अगस्त के पहले सोमवार को मनाया जाता है। इस दिन यहां लोगों को एक दिन की छुट्टी मिलती है और स्कूल और कॉलेज भी बंद रहते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें