Women will get 2500 rupees every month in their bank accounts: रांची। झारखण्ड के सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
Women will get 2500 rupees every month in their bank accounts: 22 पन्ने के घोषणापत्र में JMM ने राज्य की सभी महिलाओं को ‘मंईयां सम्मान’ योजना के तहत 2500 रुपए सम्मान राशि, जरूरतमंद परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर व राज्य सरकार की सभी नियुक्तियों में महिलाओं के लिए 33% पद आरक्षित करने, हजारों स्थानीय युवक-युवतियों को स्थायी सरकारी नौकरी समेत अन्य घोषणाएं की हैं।
Women will get 2500 rupees every month in their bank accounts: गौरतलब है कि, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कुल 44 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहले चरण में उसके 23 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि दूसरे चरण में 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी। इस दिन 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सोमवार (11 नवंबर) की शाम को प्रचार अभियान थम चुका है। इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। दूसरे चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।