Jharkhand assembly election final result announced by EC

Assembly Election Final Result: भाजपा का शर्मनाक प्रदर्शन.. नहीं काम आया बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, और घट गई सीटें..

Jharkhand assembly election final result announced by EC कांग्रेस को 16, राजद को 4, सीपीआई (माले) को एक, एजेएसयूपी को एक, लोजपा को एक, जेएलकेएम को एक और जदयू को महज एक सीट हासिल हुई हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 09:35 PM IST
,
Published Date: November 23, 2024 9:35 pm IST

Jharkhand assembly election final result announced by EC: रांची: झारखण्ड में हुए विधानसभा चुनाव् के सभी 81 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। आखिरी नतीजे भाजपा के उम्मीदों के उलट रहे। भाजपा को यहां सरकार में वापसी की उम्मीद थी लेकिन हेमंत सोरेन ने उनकी इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। झामुमो कांग्रेस के साथ मिलकर एक बार फिर झारखण्ड की सत्ता पर काबिज होने जा रही है।

Jharkhand assembly election result live updates

Read More: Ramniwas Rawat Resigned : विजयपुर में रामनिवास रावत की करारी हार, दिया मंत्री पद से इस्तीफा

Jharkhand assembly election final result announced by EC: बात आखिरी नतीजों की करे तो झारखण्ड में भाजपा ने महज 21 सीटों पर ही जेट हासिल कर पाई है। झामुमो यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्हें 34 सीटों पर जीत मिली है। इसी तरह कांग्रेस को 16, राजद को 4, सीपीआई (माले) को एक, एजेएसयूपी को एक, लोजपा को एक, जेएलकेएम को एक और जदयू को महज एक सीट हासिल हुई हैं।

क्या कहा हेमंत सोरेन ने?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के लिए शनिवार को राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी लोकतंत्र की परीक्षा में सफल रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन का गठबंधन निर्णायक जीत की ओर अग्रसर है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो