INDIA Alliance Menifesto for jharkhand assembly election 2024

INDIA Alliance Menifesto: महिलाओं को 2500 रुपये.. एसटी को 28, एससी को 12 और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण.. पढ़ें झारखण्ड के लिए 7 गारंटी..

INDIA Alliance Menifesto for jharkhand assembly election 2024 गौरतलब है कि, झारखंड में कांग्रेस जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। झारखंड की कुल 81 सीटों में से कांग्रेस 30 और जेएमएम 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 07:46 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 7:43 pm IST

INDIA Alliance Menifesto for jharkhand assembly election 2024: रांची: झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के विपक्षी गठबंधन जिसमें कांग्रेस, झामुमो और राजद जैसी पार्टियां शामिल है, उन्होंने अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया है। इण्डिया गठबंधन ने इस मेनिफेस्टों में राज्य और लोगों के लिए सात वादों को तवज्जों देते हुए कई बड़े और महत्वपूर्ण वादे किये है। इनमें एसटी को 28, एससी को 12 और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक मदद और 10 लाख युवाओं को रोजगार देने जैसे कई बड़े वादे शामिल है।

Chhath Puja 2024: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा – आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो 

घोषणा पत्र के प्रमुख वादे-

  • महिलाओं को 2500 रुपये सम्मान राशि का वादा- मईयां सम्मान योजना के तहत मिलेगा लाभ।
  • सामाजिक न्याय की गारंटी के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समेत अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण का वादा। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन का वादा।
  • खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत सरकार प्रति व्यक्ति सात किलो राशन वितरण करेगी।
  • राज्य के हर गरीब परिवार को 40 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जाएगा।
  • रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी के तहत 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी-रोजगार का वादा।

INDIA Alliance Menifesto for jharkhand assembly election 2024

  • 15 लाख रुपये तक पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा की गारंटी।
  • शिक्षा की गारंटी के तहत सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे।
  • जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ विश्वविद्यालयों की स्थापना का वादा।
  • रोजगार के अवसर सुलभ कराने के मकसद से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ के औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे।
  • किसान कल्याण गारंटी के तहत सरकार ने किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने का वादा।
  • लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी और साल जैसे बीजों के समर्थन मूल्य में 50 फीसदी बढ़ोतरी की गारंटी।

झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटी

गारंटी खाद्य सुरक्षा की

• 450 रुपए में गैस सिलेंडर
• हर व्यक्ति को 7 किलो राशन

गारंटी 1932 आधारित खतियान की

• 1932 आधारित खतियान पर स्थानीयता नीति लाई जाएगी

• सरना धर्म कोड लागू होगा

गारंटी मैया सम्मान की

• महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि

गारंटी सामाजिक न्याय की

• ST को 28%, SC को 12% और OBC को 27% आरक्षण

गारंटी रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की

• 10 लाख नौकरी
• 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा

गारंटी शिक्षा की

• सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनेंगे
• जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी होगी

गारंटी किसान कल्याण की

• धान की MSP 3,200 रुपए की जाएगी
• अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50% तक बढ़ोतरी की जाएगी

CG Election News: छत्तीसगढ़ में एक साथ होंगे नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव!.. राज्य सरकार ने जारी किया यह नया अध्यादेश, आप भी पढ़ें

INDIA Alliance Menifesto for jharkhand assembly election 2024: गौरतलब है कि, झारखंड में कांग्रेस जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। झारखंड की कुल 81 सीटों में से कांग्रेस 30 और जेएमएम 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। करीब 7 सीटों पर राजद ने प्रत्याशी उतारे हैं। पिछले चुनाव में झामुमो 43, कांग्रेस 31 और राजद ने 7 सीटों में प्रत्याशी उतारे थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो