Hemant Soren Oath Ceremony: आज चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राहुल गांधी समेत I.N.D.I.A के दिग्गज नेता होंगे शामिल

Hemant Soren Oath Ceremony: आज चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राहुल गांधी समेत I.N.D.I.A के दिग्गज नेता होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 06:51 AM IST

Hemant Soren Oath Ceremony: रांची। हेमंत सोरेन आज झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर चौथी बार झारखंड की गद्दी संभालेंगे। बता दें कि रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। इस शपथ ग्रहण समाहोर का साक्ष्य बनने के लिए लगभग 1 लाख मेहमान रांची आने वाले हैं।

Read more:  School Closed Latest News: न बारिश.. न ठंड.. न प्रदूषण, फिर भी यहां के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शाम 4 बजे हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव समेत I.N.D.I.A नेता शपथ ग्रहण समाहो में शामिल होंगे। इसके अलावा उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, संजय सिंह समेत I.N.D.I.A नेता के शामिल होने की खबर है। हेमंत सोरेन ने जनता से अपने शपथ समारोह में शामिल होने की अपील की है और एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया जहां इस कार्यक्रम को लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।

Read more: Skeleton found in a closed madrasa: बंद मदरसे में मिला मानव कंकाल.. इलाके में सनसनी का माहौल, पुलिस ने खंगाली लापता लोगों की लिस्ट..

बता दें कि, हेमंत सोरेन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी है। जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल करके जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिलीं। हेमंत सोरेन ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा कि, ‘हमारे नेतृत्व पर विश्वास करने के लिए मैं झारखंड के लोगों का आभारी हूं। यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। यह लोगों की जीत है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp