Former IPS Rajiv Ranjan Singh resigned from BJP : जमशेदपुर: करीब डेढ़ साल पहले अखिल भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद भाजपा ज्वाइन करने वाले पूर्व अफसर राजीव रंजन सिंह का भाजपा से मोहभंग हो गया है। उन्होंने पार्टी को अलविदा कहते हुए के पन्ने का इस्तीफ़ा भी लिखा है। अपने इस्तीफे में राजीव रंजन ने पार्टी के काम करने के तरीके और रीती-नीति पर कई गंभीर सवाल खड़े किये है। उन्होंने अपन भावी सियासी रणनीति के बारें में भी पत्र में खुलासा किया है।
राजीव रंजन सिंह ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि, ”इस्तीफा का कारण यह नहीं है कि मुझे भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं बनाया गया। मुख्य कारण यह है कि बीजेपी के टिकट बंटवारे में जिसतरह से परिवारवाद हावी रहा, यह दर्शाता है कि बीजेपी अपने नीतियों एवं विचारों से और संघ के मूल्यों एवं आदर्शों के बिल्कुल विपरीत कार्य कर रही है।”
Former IPS Rajiv Ranjan Singh resigned from BJP उन्होंने आगे लिखा, “मैं उन तमाम बीजेपी के वैसे कार्यकर्ता जो संघ के विचारों से जुड़े रहे हैं और आज विवश होकर बीजेपी से इस्तीफा दिया हैं। उन तमाम कार्यकर्ताओं को मैं सलाम करता हूं। वर्तमान परिस्थितियों में मुझे भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुस्तकों में लिखे आदर्शों एवं मूल्यों का ध्यान आने के बाद, यह जानने के बाद महसूस हुआ कि बीजेपी गलत रास्ते पर चल रही और बीजेपी को आइना दिखाने के लिए विरोध प्रकट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।”
भारतीय जनता पार्टी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @himantabiswa @yourBabulal @BJP4India @BJP4Jharkhand @Annapurna4BJP pic.twitter.com/gFefFSBcij
— Rajiv Ranjan Singh,IPS Retd (@polrajiv) October 23, 2024
Jamshedpur, Jharkhand: Former DIG and BJP leader Rajiv Ranjan Singh says, “Today, with a heavy heart and deep sorrow, I want to inform the public that I am resigning from the primary membership of the BJP. This decision was very difficult for me…” pic.twitter.com/wyUb2ktH4d
— IANS (@ians_india) October 23, 2024
Former IPS Rajiv Ranjan Singh resigned from BJP बता दें कि, भाजपा ने शनिवार 19 अक्टूबर को 66 उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर को हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 66 नामों की मंजूरी दी।
जारी की गई सूची के मुताबिक़ राजधनवार विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ेंगे। राजमहल से अनंत ओझा, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम, लिट्टीपाड़ा से बाबूधन मुर्मू, महेशपुर से नवनीत हेम्ब्रम, शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन और नाला से माधव चंद्र महतो को उम्मीदवार बनाया गया है।
जामताड़ा से सीता सोरेन, दुमका से सुनील सोरेन, जामा से सुरेश मुर्मू, जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर, मधुपुर से गंगा नारायण सिंह, सारठ से रणधीर सिंह और देवघर से नारायण दास को टिकट दिया गया है।
Former IPS Rajiv Ranjan Singh resigned from BJP झारखण्ड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया जा रहा है। इसी कड़ी में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। (JMM Candidates Full List Jharkhand) इस लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन का भी नाम हैं। सीएम सोरेन आरक्षित बरहेट सीट से मैदान में होंगे तो वही पत्नी कल्पना को गांडेय विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी प्रमुख दलों ने उम्मीदवारों की एक-एक सूची जारी कर दी है। मंगलवार देर रात को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भी पहली लिस्ट जारी की। झामुमो ने 35 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। राजद ने भी छह सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है। वहीं कांग्रेस और भाजपा ने पहले ही एक-एक लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतार दिया है। अभी तक भाजपा ने 66 और कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। वहीं एनडीए की घटक दल आजसू ने भी 8 उम्मीदवार उतारे हैं।
Former IPS Rajiv Ranjan Singh resigned from BJP मंगलवार को हेमंत सोरेन ने एक जनसभा में कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो राज्य के हर गरीब को अगले पांच सालों में एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने हर महिला के खाते में 2500 रुपए भेजने की बात भी कही है। वहीं कल भाकपा ने भी 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। मंगलवार को ही भाकपा-माले ने भी तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारा।
बता दें कि, झारखंड की 24 जिलों की 81 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। (JMM Candidates Full List Jharkhand) 81 सदस्यीय मौजूदा झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 05 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। फिलहाल राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार है। यहां बहुमत का आंकड़ा 41 है।
Jharkhand New CM: नतीजों के बाद अब सरकार गठन की…
4 weeks ago