Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव के बीच बड़ा हादसा, वोटिंग सेंटर पर तैनात CRPF जवान के सिर पर लगी गोली, मची अफरातफरी

Jharkhand Assembly Election: विधानसभा चुनाव के बीच बड़ा हादसा, वोटिंग सेंटर पर तैनात CRPF जवान के सिर पर लगी गोली, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 12:06 PM IST

नई दिल्ली: Jharkhand Assembly Election आज देश में लोकतंत्र का महापर्व है। आज झारखंड में पहले चरण का म​तदान हो रहा है। पहले फेस में 43 ​सीटों के विधानसभा पर वोटिंग जारी है। साथ ही 10 राज्यों के 33 सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चुनाव ड्यूटी में तैनात एक जवान को गोली लग गई।

Read More: Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में 43 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील, कहा- पहले मतदान.. फिर जलपान 

Jharkhand Assembly Election बताया जा रहा है कि CRPF जवान लातेहार में चुनाव ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच लातेहार के लाभर पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई। जिसमें CRPF जवान को गोली लग गई। जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है। जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती करवाने की तैयारी की जा रही है।

Read More: Remedies to repel mosquitoes: पानी में इस चीज को मिलाकर करें छिड़काव, डेंगू के मच्छर हो जाएगा छूमंतर… 

बताई जा रही एक्सीडेंटल फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, बुधवार के अहले सुबह लातेहार के लाभर पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव के सिर में गोली लग गई। पिकेट में तैनात जवानों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल-चाल जाना।

Read More: Vijaypur Assembly By-Election Update: मतदान के बीच दबंगों की दादागिरी! वोट डालने जा रहे आदिवासियों से छीनी पर्ची, हवाई फायरिंग कर की दशहत फैलाने की कोशिश 

गौरतलब है कि आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार लगी है। दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। वहीं चुनाव के नतीजे 23 तारीख को आएंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो