रांची : Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से ही भाजपा अपनी तैयारियों में जुट गई थी और वहीं अब भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूचि में भाजपा ने 66 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गयी है।
Jharkhand Assembly Elections 2024: बीजेपी ने अपनी पहली सूची में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, हाल ही में जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सीएम चंपई सोरेन को सरायकेला और सीता सोरेन को जामताड़ा से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं बीजेपी ने चाईबासा से गीता बलमुचू, जगनाथपुर से पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और पोटका से मीरा मुंडा को उम्मीदवार बनाया है।
एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी को बहरागोड़ा से और पूर्व IPS अरुण उरांव को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। दिनेशानंद गोस्वामी को बहरागोड़ा से तो पूर्व IPS अरुण उरांव को सिसई से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।
BJP releases the first list of 66 candidates for the #JharkhandElection2024
Party’s state chief Babulal Marandi to contest from Dhanwar, Lobin Hembrom from Borio, Sita Soren from Jamtara, former CM Champai Soren from Saraikella, Geeta Balmuchu from Chaibasa, Geeta Koda from… pic.twitter.com/uXhfDpfTxq
— ANI (@ANI) October 19, 2024
BJP releases the first list of 66 candidates for the #JharkhandElection2024 pic.twitter.com/YJfTMHg6GI
— ANI (@ANI) October 19, 2024
Jharkhand Assembly Elections 2024: इससे पहेल NDA ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा की थी। झारखंड में बीजेपी प्रदेश की 81 सीटों और 68 सीटों पर, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) 10 सीटों पर, जबकि जनता दल (यूनाइटेड) दो सीटों पर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि राज्य में दो चरण 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा, जिन वोटों की गिनती 23 नवंबर को होंगे। उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे।