छत्तीसगढ़ में SBI की फर्जी शाखा का भंडाफोड़, तीन संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ में एसबीआई की फर्जी शाखा का भंडाफोड़, तीन संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 10:45 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 11:58 PM IST

जांजगीर-चांपा:  Fake SBI branch busted in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नाम से फर्जी बैंक शाखा संचालित करने का मामला सामने आया है। इस मामले में फर्जी शाखा के तीन संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सक्ती जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल ने बताया कि यह फर्जी शाखा मालखरौदा पुलिस थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में चल रही थी। सक्ती जिला, जांजगीर-चांपा जिले से सटा हुआ है और राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

पटेल ने बताया कि इस फर्जी शाखा को 18 सितंबर को एक वाणिज्यिक परिसर में किराए की दुकान में स्थापित किया गया था, जहां एसबीआई के पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि संदेह होने पर कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा सूचित किये जाने के बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत फर्जी शाखा के तीन संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

read more:  Samantha Ruth Prabhu Hot Look: ब्लैक ट्रांसपेरेंट आउटफिट में एक्ट्रेस ने लगाया हॉटनेस का तड़का, कातिलाना अंदाज से लूटी महफिल

read more:  कांग्रेस की न्याय यात्रा में अंतर्कलह! मंच में लगे फ्लैक्स में पूर्व विधायक की तस्वीर को इस तरह ढका