Politics heats up on the 10th anniversary of Jhiram Valley Naxalite attack: जगदलपुर। झीरम घाटी नक्सली घटना के 10 वीं बरसी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी बस्तर पहुंचेंगी। कांग्रेस अपने बलदानियों का स्मरण करने के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को भी इसके साथ ही गति देने में जुट जाएगी।
10 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने घटना में मारे गए नेताओं को याद करने की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने जा रही है। इससे पहले प्रियंका गांधी भी बस्तर दौरे पर जब आईं तो उन्होंने भी झीरम घाटी में मारे गए नेताओं को श्रद्धांजलि दी थी। कांग्रेस एक तरफ झीरम के आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने श्रद्धांजलि के नाम पर बनाए गए स्मारकों को मारे गए नेताओं का अपमान बताया है।
Politics heats up on the 10th anniversary of Jhiram Valley Naxalite attack: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने आरोप लगाया है कि झीरम घाटी घटनास्थल और शहर के लालबाग में बनाए गए स्मारक में करोड़ों रुपए खर्च किए गए और दोनों जगह गुणवत्ता विहीन काम करने के साथ ही जमकर भ्रष्टाचार किया गया। झीरम घटना के बहाने केवल वोटों की सहानुभूति तक कांग्रेस का आयोजन सिमट चुका है उन्होंने इस मामले में भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग भी की। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें