Nagarnar Bastar Property: प्रकाश नाग/जगदलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंगलवार शाम केशकाल पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा जिला महामंत्री आकाश मेहता के निवास में कुछ देर रुक कर जलपान किया। इस दौरान डॉ. रमन सिंह मीडिया से भी मुखातिब हुए। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम, नगरनार स्टील प्लांट, आगामी विधानसभा चुनाव व पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बस्तर में अभी तक का ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि नगरनार बस्तर के लोगों की संपत्ति है और बस्तर के लोगों के पास ही रहेगा, कांग्रेसी षड्यंत्र कर रही है। लेकिन बस्तर के स्वाभिमान का हम रक्षा करेंगे। जिस प्रकार से महिला आरक्षण बिल पास हुआ है उसी प्रकार आज बस्तर में महिलाओं की सबसे ज्यादा भीड़ देखी। डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसियों के द्वारा घोषित बस्तर बंद को बस्तर की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है, जिसके चलते प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं।
रमन सिंह ने आगे कहा कि भूपेश सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में शराब, कोयला और पीएससी जैसा घोटाला हुआ है, जिसे प्रधानमंत्री ने चिन्हांकित कर लिया है । छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आते ही सबसे पहले पीएससी घोटाले का उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही भी करेंगे। वहीं कुछ दिन पूर्व संकल्प शिविर कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा था कि केशकाल विधानसभा के लिए यदि डॉ रमन सिंह भी लड़ लें, तो भी कांग्रेस की ही जीत होगी। इस पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि केशकाल से डॉ रमन सिंह ही चुनाव लड़ता है कमल निशान और भाजपा प्रत्याशी लड़ेगा और भारी बहुमत से जीत भी हासिल होगी।
Nagarnar Bastar Property: केशकाल की जर्जर सड़क को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 सालों तक केशकाल समय पूरे बस्तर का विकास हुआ है। लेकिन कांग्रेस के 5 साल में ही केशकाल का हालात जर्जर हो गया है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र प्रधानमंत्री सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग सभी की हालत जर्जर हो गया है शासन प्रशासन के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
Follow us on your favorite platform: