The miscreant escaped after looting the gold chain from the shop
The miscreant absconded with the gold chain: जगदलपुर। शहर में फिर उठाई गिरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शहर के भीड़ भरे इलाके में सप्ताह भर के भीतर लाखों रुपए की उठा गिरी का दूसरा मामला सामने आया है। पहले मामले में दुकानदार ने FIR दर्ज नहीं करवाई थी और इस मामले में संदिग्धों की पहचान भी कर ली गई थी, लेकिन इस मामले में अभी भी आरोपियों की तलाश जारी है।
Read more: हाथ ठेला लेकर वार्डवासियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, नगर परिषद CMO पर लगाए गंभीर आरोप
घटना शुक्रवार रात मेन रोड में देवेंद्र ज्वेलर्स की है, जहां ग्राहक बनकर आए एक युवक ने सोने की कई चेन पार कर दी। बताया जा रहा है कि युवक दुकान में दाखिल हुआ और उसने दुकानदार से चेन दिखाने के लिए कहा। दुकानदार ने उसे कई प्रकार की डिजाइन दिखाएं।
Read more: ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में अपग्रेड करने की घोषणा अटकी, विस अध्यक्ष ने बताई ये वजह
दुकानदार की नजर जरा सी क्या हटी, शातिर ने काउंटर पर रखी सभी चैन उठा ली और मौके से फरार हो गया। मौके पर लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन अपनी तेज रफ्तार की बदौलत युवक मौके से फरार हो गया। दुकानदार ने मामले की FIR दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट