Maoists issued press note after Jagargunda Naxalite attack

Jagdalpur news : जगरगुंडा नक्सली हमले के बाद माओवादियों ने प्रेस नोट किया जारी, सरकार पर बस्तर को पुलिस कैम्प में तब्दील करने के साथ लगाए ये गंभीर आरोप

Maoists issued press note after Jagargunda Naxalite attack जगरगुंडा नक्सली हमल के बाद माओवादियों ने प्रेस नोट किया जारी, सरकार पर लगाए आरोप

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2023 / 10:52 AM IST
,
Published Date: February 27, 2023 10:40 am IST

जगदलपुर। बीजापुर – जगरगुंडा इलाके में कल हुए नक्सली हमले के बीच माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर सरकार पर लगाया सम्पूर्ण बस्तर को पुलिस कैम्प में तब्दील करने का आरोप लगाया है। माओवादियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि चार महीनों में कुल 9 कैम्प खोलकर इलाके में युद्ध का माहौल तैयार किया जा रहा है। अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर, ड्रोन व टोही विमानों की मदद से इलाके की निगरानी करने का भी आरोप लगाया है।

Maoists issued press note after Jagargunda Naxalite attack, accused the government

मिनपा कैम्प सहित अन्य थानों व कैम्पो में फायरिंग व बमबारी का रिहर्सल करने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार पर हवाई हमले तेज करने की तैयारी करने का भी आरोप लगाया है। दूसरी ओर माओवादी नेता ने मिर्च तोड़ने व मजदूरी के लिए तेलंगाना आंध्र जाने वाले मजदूरों को नक्सलियों के नाम पर गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें