IMF’s special initiative to feed the hungry in the city: जगदलपुर। शहर में भूखों को भोजन कराने के लिए स्थानीय युवाओं ने खास पहल की है। जगदलपुर शहर के अनुपमा चौक में यह खास स्टॉल शहर के आईएमएफ यानी इमरान खान फैमिली एंड फ्रेंड ग्रुप के द्वारा चलाया जा रहा है। रोजाना इस टीम के युवा 50 लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य लेकर चलते हैं। सुबह से ही लोग यहां खाना खाने पहुंचते हैं।
यह वो लोग होते हैं जो ज्यादातर बाहर से मजदूरी करने जगदलपुर शहर तक आते हैं या फिर कई लोग भटकते हुए भी भोजन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए निशुल्क मिलने वाले भोजन का फायदा उठा रहे हैं। समूह के सदस्य अमीन लीला बताते हैं कि रोजाना युवा वॉलिंटियर के तौर पर यहां सेवा देना पहुंचते हैं और भोजन करने आने वाले लोगों को भरपेट भोजन करवाते हैं। जल्दी यह कोशिश की जा रही है कि और भी लोगों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था दी जाए।
गौरतलब है इससे पहले भी जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने युवाओं का समूह लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा था। शहर में लोगों को निशुल्क और घर के जैसा खाना उपलब्ध कराने युवाओं की पहल से बाहर से आने वाले लोगों को फायदा हो रहा है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट