जगदलपुर। भेजरीपदर में मतांतरित महिला के शव को दफनाने को लेकर ग्रामीण आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते इस मामले ने तुल पकड़ लिया और मामले को शांत कराने के लिए कलेक्टर और एसपी को हस्तक्षेप करना पड़ा। मामले को सुलझाने पहुंचे पुलिस जवानों पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया, जिसमें तीन-चार डीआरजी जवान घायल हो गए। विवाद के बीच 24 घंटे तक महिला का शव गांव में सड़क पर ही रखा रहा।
यह भी पढ़े : Delhi News : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा एक्शन, भाजपा विधायक को अगले बजट तक के लिए सदन से किया निलंबित
वहीं भाजपा ने विशेष धर्म की महिला के शव को दफनाने को लेकर जांच दल गठित की है। अरूण साव ने 13 सदस्यीय जांच समिति में भाजपा विधायक और पूर्व विधायकों को शामिल किया है। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, दिनेश कश्यप, किरण देव, बैदुराम कश्यप, राजाराम तोड़ेम और शिवनारायण पाण्डेय को इस कमेटी में शामिल किया गया है। कमेटी के सभी सदस्य भेजरीपदर रवाना हो गए है।
यह भी पढ़े : Chaitra Navratri 2023 : कल से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, कलश स्थापना से लेकर पूजा तक का शुभ मुहूर्त जानें यहां