Road Accident in Jaipur / Image Source: IBC24
जगदलपुर: Attack on Mayor Candidate Sameer Khan नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जगदलपुर से मेयर प्रत्याशी समीर खान पर जानलेवा हमला हुआ है। बता दें कि समीर खान आम आदमी पार्टी से महापौर उम्मीदवार हैं।
Attack on Mayor Candidate Sameer Khan मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है, जब समीर खान अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में उनके ऊपर हमला कर दिया। बदमाशों के हमले से घायल समीर खान को अस्पताल में भर्ती काया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, इस हमले के बाद समीर खान ने सुरक्षा की मांग की है।
फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है और कहा जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।