IPL 2025 Shahrukh-Virat Dance Video: झूमे जो पठान… ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख संग जमकर थिरके किंग कोहली, देखें वीडियो

IPL 2025 Shahrukh-Virat Dance Video: झूमे जो पठान... ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख संग जमकर थिरके किंग कोहली, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 07:56 PM IST
IPL 2025 Shahrukh-Virat Dance Video। Photo Credit: @superking1816

IPL 2025 Shahrukh-Virat Dance Video। Photo Credit: @superking1816

HIGHLIGHTS
  • IPL 2025 का आगाज
  • ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने होस्टिंग की
  • शाहरुख खान संग विराट कोहली ने झूमे जो पठान गाने पर डांस किया

IPL 2025 Shahrukh-Virat Dance Video: कोलकाता। IPL 2025 का आगाज हो गया है। कोलकाता में IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने होस्टिंग की। तो वहीं,  इस रंगारंग कार्यक्रम में मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और बॉलीवुड अदाकारा दिशा पटानी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।

Read More: IPL 2025 Opening Ceremony Live: आईपीएल 2025 की रंगारंग शुरुआत.. सितारों से सजा कोलकाता, श्रेया घोषाल और दिशा पटानी का परफॉर्मेंस

शाहरुख संग थिरके किंग कोहली

होस्टिंग के दौरान किंग खान ने विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया और उनके साथ डांस किया। शाहरुख की फिल्म पठान का गाना झूमे जो पठान बजाने पर विराट ने उनके साथ कदम मिलाए। इतना ही नहीं BCCI ने कोहली को IPL के 18 साल पूरे होने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Read More: Govt Pension Schemes in India: बुढ़ापे का सहारा बनेगी ये सरकारी पेंशन स्कीम.. रिटायरमेंट के बाद मौज से कटेगा जीवन, आपके लिए कौनसा बेस्ट, देखें यहां 

RCB ने जीता टॉस

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैच में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दोनों टीमें शुरुआती एकादश में तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतर रहीं हैं।

KKR ने पिछले साल पिछले साल जीता था तीसरा IPL खिताब

यह 2008 के बाद से पहली बार है जब केकेआर की टीम आईपीएल सत्र के शुरुआती मैच में आरसीबी का सामना कर रही है। पाटीदार ने आरसीबी के कप्तान के रूप में फाफ डु प्लेसिस की जगह ली है, जबकि अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर की जगह ली है। मालूम हो की केकेआर ने पिछले साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था।

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन सी परफॉर्मेंस हुई?

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल और दिशा पटानी ने परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा, शाहरुख खान ने भी होस्टिंग की और विराट कोहली के साथ डांस किया।

शाहरुख खान संग विराट कोहली ने किस गाने पर डांस किया?

शाहरुख खान और विराट कोहली ने शाहरुख की फिल्म पठान के गाने "झूमे जो पठान" पर डांस किया।

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कहाँ हुआ?

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता में आयोजित हुई थी।