IPL 2025 Shahrukh-Virat Dance Video। Photo Credit: @superking1816
IPL 2025 Shahrukh-Virat Dance Video: कोलकाता। IPL 2025 का आगाज हो गया है। कोलकाता में IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने होस्टिंग की। तो वहीं, इस रंगारंग कार्यक्रम में मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और बॉलीवुड अदाकारा दिशा पटानी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।
होस्टिंग के दौरान किंग खान ने विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया और उनके साथ डांस किया। शाहरुख की फिल्म पठान का गाना झूमे जो पठान बजाने पर विराट ने उनके साथ कदम मिलाए। इतना ही नहीं BCCI ने कोहली को IPL के 18 साल पूरे होने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैच में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दोनों टीमें शुरुआती एकादश में तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतर रहीं हैं।
यह 2008 के बाद से पहली बार है जब केकेआर की टीम आईपीएल सत्र के शुरुआती मैच में आरसीबी का सामना कर रही है। पाटीदार ने आरसीबी के कप्तान के रूप में फाफ डु प्लेसिस की जगह ली है, जबकि अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर की जगह ली है। मालूम हो की केकेआर ने पिछले साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था।
Virat Kohli X Shahrukh Khan at the stage.
King Kohli shaking his leg for jhoome jo pathaan#KKRvsRCB #RCBvsKKR #IPL2025pic.twitter.com/iGQJ7mQ3vW— BOBjr (@superking1816) March 22, 2025