IPL Match SRH Vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए दिया 287 रन का लक्ष्य, ईशान किशन ने 47 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली

SRH set a target of 287 runs for Rajasthan Royals to win: एसआरएच ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए दिया 287 रन का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 06:02 PM IST
 IPL Match SRH Vs RR, image source: ipl X

 IPL Match SRH Vs RR, image source: ipl X

HIGHLIGHTS
  • आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी एसआरएच के नाम
  • यह आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर

हैदराबाद: IPL Match SRH Vs RR सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन बनाये। यह आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी एसआरएच के नाम है। टीम ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाये थे।

एसआरएच के लिए अपना पहला मैच खेल रहे इशान किशन ने 47 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने तीन जबकि महीश तीक्षणा ने दो विकेट लिये। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

 IPL Match SRH Vs RR, एसआरएच पारी:

अभिषेक शर्मा का जायसवाल बो तीक्षणा 24

ट्रैविस हेड का हेटमायर बो तुषार 67

इशान किशन नाबाद 106

नीतीश कुमार रेड्डी का जायसवाल बो तीक्षणा 30

हेनरिच क्लासेन का रियान बो संदीप 34

अनिकेत शर्मा का आर्चर बो देशपांडे 07

अभिनव मनोहर का रियान बो देशपांडे 00

पैट कमिंस नाबाद 00

अतिरिक्त: 18

कुल योग: 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन

विकेट पतन: 1-45, 2-130, 3-202, 4-258, 5-279, 6-279

गेंदबाजी:

फारूकी 3-0-49-0

तीक्षणा 4-0-52-2

आर्चर 4-0-76-0

संदीप 4-0-21-1

नीतीश राणा 1-0-9-0

देशपांडे 4-0-44-3

read more: CG News: माता मंदिर में बकरा चढ़ाने गया था परिवार, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 3 गंभीर

read more: डीएलएफ की 4-5 साल में 40 हजार करोड़ रुपये निवेश की योजना