IPL RCB vs KKR Result: आरसीबी की जीत से शुरुआत.. पहले ही मुकाबले में केकेआर को दी 7 विकेट से शिकस्त

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तूफानी बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 51 रन ठोक डाले।

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 11:20 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 11:22 PM IST
RCB defeated KKR by 7 wickets

RCB defeated KKR by 7 wickets || Image= ESPN Crick

RCB defeated KKR by 7 wickets: कोलकाता: आईपीएल के पहले मुकाबले में कोहली और सॉल्ट ने धुआंधार पारी खेली और केकेआर को 7 विकेट से हराया। इस मैच में कोहली ने 36 गेंदों पर 59 जबकि सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाये। इस तरह आरसीबी ने यह मुकाबला 17 वे ओवर में ही अपने नाम कर लिया।

Read Also: हॉकी इंडिया ने महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 65 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा की

IPL RCB vs KKR Result

RCB defeated KKR by 7 wickets : इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तूफानी बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 51 रन ठोक डाले। इस पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं सुनील नारायण ने भी 26 गेंदों में 44 रन बनाए, अपनी पारी में सुनील नारायण ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। इस तरह केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आरसीबी के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था।

यहां Click कर देखें पूरा Score