IPL 2025 KKR Vs RCB Weather Report

IPL 2025 KKR Vs RCB Weather Report: आज से शुरू होगा ‘क्रिकेट का उत्सव’ IPL 2025! KKR Vs RCB मैच में बारिश डाल सकती है खलल, जानें कैसा है कोलकाता का मौसम

IPL 2025 KKR Vs RCB Weather Report: आज से शुरू होगा 'क्रिकेट का उत्सव' IPL 2025! KKR Vs RCB मैच में बारिश डाल सकती है खलल, जानें कैसा है कोलकाता का मौसम |

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 12:28 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 12:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुछ ही घंटों बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो जाएगा।
  • सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा।
  • शनिवार को कोलकाता में बारिश की संभावना जताई है।

नई दिल्ली: IPL 2025 KKR Vs RCB Weather Report: आज कुछ ही घंटों बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो जाएगा। सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। लीग के 18वें सत्र का पहला मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेला जाएगा। IPL को क्रिकेट का महाकुंभ भी कहते हैं। चलिए जानते हैं कि आज कोलकाता और बेंगलुरु मैच से पहले कोलकाता का मौसम क्या कहता है क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले सत्र के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर लगातार बूंदाबांदी के कारण शनिवार को ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का अभ्यास सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया है।

read more: Jolly LLB 3 Release Date: इंतजार हुआ खत्म… Jolly LLB 3 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन बड़े पर्दें पर दस्तक देगी फिल्म

कैसा है कोलकाता में मौसम का मिजाज?

IPL 2025 KKR Vs RCB Weather Report: बता दें कि शनिवार को कोलकाता में बारिश की संभावना जताई है। यहां तक कि 22 मार्च को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को कोलकाता में बारिश होने की संभावना 74 प्रतिशत है, जबकि पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। शाम होते-होते बारिश की संभावना 90 प्रतिशत है। अगर बारिश हुई तो आईपीएल 2025 के पहले मैच में खलल पड़ सकता है। केकेआर और आरसीबी के बीच मैच का नतीजा निकल पाएगा इसे लेकर कुछ भी कहना कठिन है। वहीं, शाम के समय उद्घाटन समारोह भी होना है, लेकिन बारिश हुई तो इसमें भी व्यवधान पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में अस्थिर मौसम की स्थिति की चेतावनी दी है, IMD ने कहा कोलकाता सहित राज्य के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। IMD ने बारिश की भविष्यवाणी की है, जो ईडन गार्डन्स में खचाखच भरी भीड़ के उत्साह को कम कर सकती है।

बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के न्यू अलीपुर कार्यालय ने शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसमें कोलकाता सहित कई जिलों में गरज के साथ छींटे, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है। आईएमडी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को झाड़ग्राम, पूरब और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, पूरब बर्धमान, हुगली और हावड़ा में तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। शनिवार के लिए पूर्वानुमान में नादिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, वर्धमान और उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तेज हवा, बिजली कड़कने और मध्यम बारिश की संभावना है।

KKR Vs RCB स्क्वॉड

KKR: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), मोइन अली, वैभव अरोड़ा, क्विंटन डी कॉक, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, रोवमन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, चेतन सकारिया, रिंकू सिंह, लवनीथ सिसोदिया, वरुण चक्रवर्ती।

RCB: रजत पाटीदार (कप्तान), अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, मनोज भांडागे, स्वास्तिक चिकारा, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, लुंगी एनगिडी, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, यश दयाल।

 

IPL 2025 का पहला मुकाबला कब होगा?

IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

कोलकाता का मौसम IPL 2025 के पहले मैच के लिए कैसा है?

कोलकाता में शनिवार को बारिश की संभावना है, और मौसम विभाग ने 22 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश की संभावना 74 प्रतिशत बताई जा रही है, और शाम होते-होते बारिश का प्रतिशत 90 तक जा सकता है।

क्या बारिश के कारण IPL 2025 के पहले मैच में कोई खलल पड़ेगा?

अगर बारिश होती है, तो यह IPL 2025 के पहले मैच में खलल डाल सकती है। मैच और उद्घाटन समारोह दोनों पर इसका असर पड़ सकता है।

कोलकाता में 22 मार्च को क्या मौसम की भविष्यवाणी की गई है?

मौसम विभाग ने कोलकाता में 22 मार्च को गरज, बिजली, तेज हवाओं और मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे आईपीएल के पहले मैच में व्यवधान हो सकता है।

IPL 2025 के पहले मैच में कौन सी टीमों के बीच मुकाबला होगा?

IPL 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला होगा।