MS Dhoni Batting Order in IPL 2025 | Image Source | IBC24 Customise
MS Dhoni Batting Order in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच जारी है लेकिन इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चित मुद्दा महेंद्र सिंह धोनी का बैटिंग ऑर्डर रहा है। 43 वर्षीय पूर्व कप्तान जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार चैंपियन बनाया है इस सीजन में निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं। कभी वह 7वें नंबर पर आते हैं तो कभी 8वें या 9वें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। इस फैसले से ना सिर्फ क्रिकेट फैंस हैरान हैं, बल्कि टीम को भी इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है।
MS Dhoni Batting Order in IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पीटीआई से बातचीत में फ्लेमिंग ने कहा, “धोनी अभी भी घुटने की चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं। उनकी फिटनेस पहले जैसी नहीं है जिससे वह पूरे 10 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकते। यही वजह है कि वह ओवर की स्थिति को देखते हुए मैदान पर उतरते हैं।”
MS Dhoni Batting Order in IPL 2025: CSK ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। RCB के खिलाफ धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इन तीन मुकाबलों में धोनी ने कुल 46 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 30 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
MS Dhoni Batting Order in IPL 2025: CSK की लगातार दो हार के बाद यह चर्चा होने लगी थी कि क्या धोनी टीम पर बोझ बन गए हैं? इस पर कोच फ्लेमिंग ने साफ किया कि यह सही नहीं है। उन्होंने कहा, “धोनी हमारी टीम के सबसे कीमती खिलाड़ी हैं। वह खुद अपनी बैटिंग पोजीशन तय करते हैं और टीम के लिए जो सही होता है, वही करते हैं।” फ्लेमिंग ने आगे कहा, “धोनी अभी भी लीडरशिप और विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें पूरे 10 ओवर बैटिंग करने में मुश्किल होती है, इसलिए वह अपने हिसाब से बैटिंग ऑर्डर चुनते हैं।”