IPL 2025, SRH vs RR: आज हैदराबाद-राजस्थान की होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी? यहां जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2025, SRH vs RR: आज हैदराबाद-राजस्थान की होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी? यहां जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 11:54 AM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 11:54 AM IST
IPL 2025 SRH vs RR

IPL 2025 SRH vs RR | Photo credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • SRH का पलड़ा RR पर भारी, 20 मुकाबलों में से 11 जीत SRH की झोली में।
  • राजीव गांधी स्टेडियम में 5 मैचों में से 4 जीत SRH की, 1 जीत RR की।
  • RR ने IPL 2008 का पहला सीजन जीतने के बाद एक भी बार फाइनल नहीं खेला।

नई दिल्ली: IPL 2025 SRH vs RR: IPL 2025 का दूसरा मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले को लेकर फैंस में खासा उत्साह है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस बार कुछ बदलावों के साथ मैदान में उतर रही हैं।

Read More: MP Latest News: आज पांढुर्णा जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जामसांवली के हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना 

IPL 2025 SRH vs RR: जहां SRH की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी पैट कमिंस के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान युवा खिलाड़ी रियान पराग के पास है, जो शुरुआती मुकाबलों में टीम का नेतृत्व करेंगे। अब सवाल उठता है कि दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?

Read More: Rashifa Sunday 23 March 2025: आज इन 5 राशियों का होगा भाग्योदय, नौकरी और कारोबार में मिलेगी सफलता, बरसेगी सूर्यदेव की कृपा

आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक टक्कर होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, और जब बात हेड टू हेड रिकॉर्ड की होती है, तो SRH का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स पर भारी रहा है।

Read More: MI vs CSK Dream11 Team Prediction: इस फॉर्मूले से बनाए अपनी Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बना सकते हैं कप्तान, जीत सकते हैं बड़ा इनाम 

SRH ने इन 20 मैचों में से 11 मुकाबले जीतें हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 9 मुकाबलों में ही जीत मिली है। इसके अलावा, अगर हम बात करें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की, तो यहां दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें SRH ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि RR को केवल एक बार ही जीत नसीब हुई है।

Read More: Nitish Kumar Iftar Party: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार से नाराज हुआ मुस्लिम संगठन! ठुकरा दिया ‘इफ्तार पार्टी’ का निमंत्रण, जानें वजह 

राजस्थान रॉयल्स का पहला सीजन और कप्तानी की बात

IPL 2008 के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद से एक भी बार टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। अब, शुरुआती कुछ मुकाबलों को छोड़कर, एक बार फिर टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में सौंपी गई है। संजू की कप्तानी में RR ने IPL 17वें सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया था, लेकिन क्वालिफायर-2 में हारने के बाद वह खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए थे।

Read More: ODI Match in Raipur Chhattisgarh: रायपुर में खेला जाएगा वनडे इंटरनेशनल मैच, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा मुकाबला, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी/अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर/जयदेव उनादकट।

राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी।

SRH और RR के बीच अब तक कितने मुकाबले हुए हैं?

SRH और RR के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें SRH ने 11 मैच जीतें हैं और RR ने 9 मैच जीते हैं।

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इन दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है?

राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें SRH ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि RR को केवल एक बार जीत मिली है।

राजस्थान रॉयल्स ने कब IPL का पहला सीजन जीता था?

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2008 के पहले सीजन का खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद से वे कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाए।