IPL 2025 SRH vs RR | Photo credit: IBC24
नई दिल्ली: IPL 2025 SRH vs RR: IPL 2025 का दूसरा मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले को लेकर फैंस में खासा उत्साह है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस बार कुछ बदलावों के साथ मैदान में उतर रही हैं।
IPL 2025 SRH vs RR: जहां SRH की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी पैट कमिंस के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान युवा खिलाड़ी रियान पराग के पास है, जो शुरुआती मुकाबलों में टीम का नेतृत्व करेंगे। अब सवाल उठता है कि दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?
आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक टक्कर होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, और जब बात हेड टू हेड रिकॉर्ड की होती है, तो SRH का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स पर भारी रहा है।
SRH ने इन 20 मैचों में से 11 मुकाबले जीतें हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 9 मुकाबलों में ही जीत मिली है। इसके अलावा, अगर हम बात करें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की, तो यहां दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें SRH ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि RR को केवल एक बार ही जीत नसीब हुई है।
IPL 2008 के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद से एक भी बार टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। अब, शुरुआती कुछ मुकाबलों को छोड़कर, एक बार फिर टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में सौंपी गई है। संजू की कप्तानी में RR ने IPL 17वें सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया था, लेकिन क्वालिफायर-2 में हारने के बाद वह खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी/अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर/जयदेव उनादकट।
राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी।