IPL 2025 Opening Ceremony Live

IPL 2025 Opening Ceremony: इस समय शुरू होगा IPL 2025 का उद्घाटन समारोह, बॉलीवुड सितारें बिखेरेंगे जलवा, कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी जानें यहां

IPL 2025 Opening Ceremony: IPL के 18वें सीजन की शुरुआत आज होने जा रही है। शनिवार को IPL 2025 का रंगारंग आगाज होगा।

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 12:40 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 12:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IPL के 18वें सीजन की शुरुआत आज होने जा रही है।
  • शनिवार को IPL 2025 का रंगारंग आगाज होगा।
  • IPL 2025 का आगाज गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्सऔर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।

नई दिल्ली : IPL 2025 Opening Ceremony: IPL के 18वें सीजन की शुरुआत आज होने जा रही है। शनिवार को IPL 2025 का रंगारंग आगाज होगा। IPL 2025 का आगाज गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्सऔर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसमें बॉलीवुड के सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 KKR Vs RCB Weather Report: आज से शुरू होगा ‘क्रिकेट का उत्सव’ IPL 2025! KKR Vs RCB मैच में बारिश डाल सकती है खलल, जानें कैसा है कोलकाता का मौसम 

35 मिनट का होगा उद्घाटन समारोह

IPL 2025 Opening Ceremony: बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि, उद्घाटन समारोह मैच शुरू होने से पहले होगा और 35 मिनट तक चलेगा। टॉस से पहले कार्यक्रम शुरू होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उद्घाटन समारोह या मैच में किसी तरह बाधा ना आए। गांगुली ने कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हमें उद्घाटन समारोह के लिए 35 मिनट का वक्त दिया है। इस दौरान हमें पूरा कार्यक्रम आयोजित करना होगा, जैसा कि हर साल होता है।

यह भी पढ़ें: BOI Recruitment 2025: बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां 400 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

रहाणे के सामने होगी ये चुनौती

IPL 2025 Opening Ceremony: KKR की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे के हाथों में हैं, जबकि RCB की कमान इस बार रजत पाटीदार के हाथों में है। KKR ने पिछले सीजन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रहाणे के सामने खिताब को बरकरार रखने की चुनौती होगी, जबकि पाटीदार के पास वो काम करने का मौका है जो अब तक उनसे पहले RCB का कोई कप्तान नहीं कर सका है। बेंगलुरु की टीम ने कभी भी IPL नहीं जीता है और पाटीदार के सामने फ्रेंचाइजी को पहले खिताबी जीत दिलाने का मौका रहेगा। KKR और RCB के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि, उद्घाटन समारोह शाम 6:30 बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कब शुरू होगा?

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे से शुरू होगा।

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कहां आयोजित होगा?

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर आयोजित होगा।

आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह के लिए टिकट कहां उपलब्ध होगी?

आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह के लिए अलग से टिकट लेने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों के पास केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के पहले मैच की टिकट होगी वो इस कार्यक्रम का आनंद उठा सकेंगे।

आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में कौन-कौन शामिल होगा?

आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी गायक करण औजला और बॉलीवुड की अभिनेत्री दिशा पाटनी शामिल होंगी और प्रस्तुति देंगी।

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा।