CSK Ball Tampering Video: चेन्नई सुपर किंग्स पर फिर लगेगा दो साल के लिए बैन? मैच के दौरान बॉल टैंपरिंग करते नजर आए खलील अहमद? वायरल हो रहा वीडियो

CSK Ball Tampering Video: चेन्नई सुपर किंग्स पर फिर लेगगा दो साल के लिए बैन? मैच के दौरान बॉल टैंपिरिंग करते नजर आए खलील अहमद? वायरल हो रहा वीडियो

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 03:56 PM IST
CSK Ball Tampering Video: चेन्नई सुपर किंग्स पर फिर लेगगा दो साल के लिए बैन? Image Source: Screengrab

CSK Ball Tampering Video: चेन्नई सुपर किंग्स पर फिर लेगगा दो साल के लिए बैन? Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • खलील अहमद पर बॉल टैंपरिंग का आरोप
  • एमसीसी नियम 42.3 के तहत बैन संभव
  • पहले भी बैन झेल चुकी है CSK

चेन्नई: CSK Ball Tampering Video इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया। इस मैच में अब तक के इतिहास के अनुसार एक बार फिर मुंबई इंडियन्स को शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने ये मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की है। मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने तो कुछ ऐसे लम्हे में भी कैमरे में कैद हो गए, जो हमेशा के लिए यादगार बन गए। लेकिन मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।

Read More: Jaat Trailer Out: सनी देओल का पुराना अंदाज देख फैंस हुए गदगद, ‘जाट’ के ट्रेलर में दिखा दमदार एक्शन

CSK Ball Tampering Video दरअसल मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाज खलील अहमद घातक साबित हुए और उन्होंने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो में खलील अहमद अपनी जेब से कुछ निकालते दिख रहे हैं। उतनी ही देर में रुतुराज गायकवाड़ जाते हैं दोनों कुछ बात करते हैं और गेंद खलील के हाथों में थमा देते हैं। फिर जाते हुए खलीद अहमद कुछ चुपचाप से कप्तान को पकड़ा देते हैं जिसे वो अपनी जेब में रख लेते हैं। यह वाकया पहले ओवर का ही है जब खलील बॉलिंग रनअप मार्क कर रहे थे। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ये वीडियो शेयर कर रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगा रहे हैं। वहीं एक फैन ने तो यह तक लिख कर शेयर किया कि सीएसके के ऊपर 2 साल का बैन लगेगा। बता दें कि वायरल वीडियो की IBC24 पुष्टि नहीं करता है

Read More: Rahul Gandhi on RSS: देश की शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने में लगा है RSS! राहुल गांधी का बड़ा बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बात

क्या है बॉल टैंपरिंग का नियम?

आपको बता दें कि बॉल टैम्परिंग वो नियम होता है जिसमें गेंद के साथ कोई छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बार यह नियम देखा जा चुका है। सबसे पॉपुलर रहा था ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा किया गया सैंडपेपर गेट कांड। इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को कड़ी सजा सुनाई गई थी। आईपीएल में फिलहाल ऐसा कोई मामला नहीं सामने आया है अभी तक लेकिन इस बार ये मुद्दा कितना गरमाता है इसका पता कुछ घंटों या कुछ दिनों में ही लगेगा। अमूमन क्रिकेट के नियमों के मुताबिक एमसीसी के Law 42.3 में बॉल टैम्परिंग को अपराध माना गया है। इसके तहत ऐसा करने वाले खिलाड़ी या टीम पर एक से दो साल का बैन लगाया जा सकता है।

 

Read More: CG Crime News: ‘आवास योजना का घर कर दूंगी तेरे नाम..’ सास की हत्या के लिए बहू ने दिया था ऑफर, CG में इस दिन हुई थी वारदात

सीएसके पर पहले भी लग चुका है बैन

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर पहले भी दो साल का बैन लग चुका है। साल 2013 में सामने आए स्पॉट फिक्सिंग के मामले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर गंभीर आरोप लगे थे। इसके चलते साल 2016 और 2017 में दो साल के लिए दोनों टीमें बैन रही थीं। फिर 2018 में फ्रेंचाइजी की लीग में वापसी हुई थी। अगर यह मुद्दा सही साबित होता है तो फ्रेंचाइजी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। हालांकि, फैंस द्वारा शेयर किए जा रहे इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा। मगर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा देखने लायक है।

Read More: 24 March Ke Iftar Ka Time: कब किया जाएगा इफ्तार, 23वां रोजा खोलने से पहले पढ़नी है कौन सी दुआ, एक क्लिक में देखें पूरी जानकारी

 

क्या चेन्नई सुपर किंग्स पर दोबारा बैन लग सकता है?

अगर बॉल टैंपरिंग के आरोप सही साबित होते हैं, तो टीम पर एक या दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

बॉल टैंपरिंग नियम क्या कहता है?

क्रिकेट के MCC Law 42.3 के तहत, गेंद से छेड़छाड़ करना अपराध है और दोषी पाए जाने पर खिलाड़ी या टीम पर बैन लगाया जा सकता है।

क्या आईपीएल में पहले भी बॉल टैंपरिंग का मामला सामने आया है?

आईपीएल में अभी तक कोई बड़ा बॉल टैंपरिंग स्कैंडल सामने नहीं आया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सैंडपेपर गेट कांड सबसे चर्चित रहा है।

CSK पर पहले किस कारण बैन लगा था?

2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर 2016-2017 के लिए दो साल का बैन लगाया गया था।

क्या खलील अहमद पर व्यक्तिगत रूप से भी कार्रवाई हो सकती है?

हां, अगर जांच में दोषी पाए जाते हैं, तो खलील अहमद को सस्पेंशन या फाइन का सामना करना पड़ सकता है।