CSK Ball Tampering Video: चेन्नई सुपर किंग्स पर फिर लेगगा दो साल के लिए बैन? Image Source: Screengrab
चेन्नई: CSK Ball Tampering Video इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया। इस मैच में अब तक के इतिहास के अनुसार एक बार फिर मुंबई इंडियन्स को शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने ये मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की है। मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने तो कुछ ऐसे लम्हे में भी कैमरे में कैद हो गए, जो हमेशा के लिए यादगार बन गए। लेकिन मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।
CSK Ball Tampering Video दरअसल मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाज खलील अहमद घातक साबित हुए और उन्होंने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो में खलील अहमद अपनी जेब से कुछ निकालते दिख रहे हैं। उतनी ही देर में रुतुराज गायकवाड़ जाते हैं दोनों कुछ बात करते हैं और गेंद खलील के हाथों में थमा देते हैं। फिर जाते हुए खलीद अहमद कुछ चुपचाप से कप्तान को पकड़ा देते हैं जिसे वो अपनी जेब में रख लेते हैं। यह वाकया पहले ओवर का ही है जब खलील बॉलिंग रनअप मार्क कर रहे थे। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ये वीडियो शेयर कर रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगा रहे हैं। वहीं एक फैन ने तो यह तक लिख कर शेयर किया कि सीएसके के ऊपर 2 साल का बैन लगेगा। बता दें कि वायरल वीडियो की IBC24 पुष्टि नहीं करता है
आपको बता दें कि बॉल टैम्परिंग वो नियम होता है जिसमें गेंद के साथ कोई छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बार यह नियम देखा जा चुका है। सबसे पॉपुलर रहा था ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा किया गया सैंडपेपर गेट कांड। इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को कड़ी सजा सुनाई गई थी। आईपीएल में फिलहाल ऐसा कोई मामला नहीं सामने आया है अभी तक लेकिन इस बार ये मुद्दा कितना गरमाता है इसका पता कुछ घंटों या कुछ दिनों में ही लगेगा। अमूमन क्रिकेट के नियमों के मुताबिक एमसीसी के Law 42.3 में बॉल टैम्परिंग को अपराध माना गया है। इसके तहत ऐसा करने वाले खिलाड़ी या टीम पर एक से दो साल का बैन लगाया जा सकता है।
Ball tampering now?
-Home matche knowing MI’s captain won’t be available.
-Uncapped player rule.
-2nd ball in 2nd innings so spinners can grip better.
-Everything seems well planned.Ban this shameless franchise for 2 more years!” pic.twitter.com/XKn8DI0m3q
— Ayush (@itsayushyar) March 24, 2025
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर पहले भी दो साल का बैन लग चुका है। साल 2013 में सामने आए स्पॉट फिक्सिंग के मामले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर गंभीर आरोप लगे थे। इसके चलते साल 2016 और 2017 में दो साल के लिए दोनों टीमें बैन रही थीं। फिर 2018 में फ्रेंचाइजी की लीग में वापसी हुई थी। अगर यह मुद्दा सही साबित होता है तो फ्रेंचाइजी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। हालांकि, फैंस द्वारा शेयर किए जा रहे इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा। मगर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा देखने लायक है।
BREAKING NEWS
CSK will be banned for 2years because of ball tampering. #CSKvsMI— ً (@Ro45Goat) March 24, 2025