नई दिल्लीः Virat Kohli had orange cap कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया। आईपीएल के इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई रिकार्ड टूटे तो कई रिकार्ड नए बने। तो चलिए जानते हैं कि इस बार का पर्पल कैप और ऑरेंज कैंप किस खिलाड़ी के सिर पर रहा।
Virat Kohli had orange cap इस आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल छाए रहे। विराट कोहली ने पूरे सीजन में बल्ले से शानदार खेल दिखाया और सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता। 35 साल के विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 61।75 की औसत और 154।69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 1 शतक और पांच अर्धशतक निकले। विराट ने दूसरी बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है। कोहली ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में दो बार ऑरेंज कैप जीता है। इससे पहले कोहली ने 2016 के सीजन में 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। वहीं जबकि हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया।
• विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 741 रन
• ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)- 583 रन
• रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)- 573 रन
• ट्रेविस हेड (सनराइ़जर्स हैदराबाद)- 567 रन
• संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)- 531 रन
• हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स)- 24 विकेट
• वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 21 विकेट
• जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)- 20 विकेट
• आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 19 विकेट
• हर्षित राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 19 विकेट
Follow us on your favorite platform: