नई दिल्ली: Orange Cap in IPL 2024 IPL 2024 में कल आरसीबी और केकेआर के बीच मैच खेला गया। इस मैज में आरसीबी को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में आरसीबी को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि आरसीबी की ओर से ओपनिंग करने आए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेदों में 83 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया है। इस पारी के दम पर विराट कोहली के आईपीएल 2024 में 3 मैचों में 181 रन हो गए हैं।
Orange Cap in IPL 2024 वहीं बात पर्पल कैप की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा तेजी से इस रेस में आगे बढ़ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुकाबले में 2 विकेट चटकाने के बाद हर्षित आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह अभी तक इस सीजन 2 मैचों में 5 विकेट चटका चुके हैं। इस सूची के शीर्ष पर बैठे चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से मात्र वह एक विकेट पीछे हैं।
वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक और सुनील नारायण की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आरसीबी के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने वेंकटेश (50 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और नारायण (47 रन, 22 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) की तूफानी पारियों से 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
नारायण और फिल सॉल्ट (30 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई जबकि वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन, 24 गेंद, दो चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर जीत की राह आसान की। केकेआर इस तरह मौजूदा सत्र में मेजबान टीम को हराने वाली पहली टीम बना।