बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रिकेट के पूर्व फ्रेंचाइजी विजय माल्या ने बीती रात सीएसके के खिलाफ मिली शानदार जीत ट्वीट करते हुए आरसीबी को बधाई दी हैं। (Vijay Mallya congratulated on RCB’s victory) अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर माल्या ने लिखा, “शीर्ष चार में क्वालीफाई करने और आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को हार्दिक बधाई। महान दृढ़ संकल्प और कौशल ने निराशाजनक शुरुआत के बाद जीत की गति पैदा की है। ट्रॉफी की ओर आगे और ऊपर।”
Heartiest congratulations to RCB for qualifying in the top four and reaching the IPL playoffs. Great determination and skill have created a winning momentum after a disappointing start. Onward and upward towards the trophy.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) May 18, 2024
हासिल की शानदार जीत
गौरतलब हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। सीएसके को जीत के लिए 219 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए और RCB को 27 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली और सीएसके का सपना टूट गया।
पहली पारी में फाफ डुप्लेसिस ने 39 गेंद पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने 29 गेंद पर 47 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 23 गेंद पर 41 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 17 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 5 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने 6 गेंद पर 14 रन बनाए। (Vijay Mallya congratulated on RCB’s victory) चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 2 विकेट लिए। तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए।
दूसरी पारी में सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पारी की पहली ही गेंद पर डक पर आउट हो गए। डेरिल मिचेल इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे ने इस मैच में 33 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए रचिन के साथ 66 रन की साझेदारी की। रचिन ने इस मैच में अपना अर्धशतक 31 गेंदों पर पूरा किया। रचिन रवींद्र ने इस मैच में 61 रन की शानदार पारी खेली और रन आउट हो गए। शिवम दुबे इस मैच में 7 रन पर आउट हुए। धोनी ने इस मैच में 13 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। जडेजा इस मैच में 42 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी की तरफ से यश दयाल ने दो जबकि मैक्सवेल, सिराज, फर्ग्यूसन और ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए।
𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 𝗕𝗲𝗻𝗴𝗮𝗹𝘂𝗿𝘂 seal the final spot for #TATAIPL 2024 Playoffs
What a turnaround
Scorecard
https://t.co/7RQR7B2jpC#RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/yHS7xnEn8x — IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024