नई दिल्ली : LSG vs DC IPL 2024: IPL 2024 का 26वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। आज खेला जाने वाला यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए आज का मैच काफी अहम होने वाला है। इस सीज़न में अब तक दोनों टीमें काफी अलग रूप में दिखाई दी हैं।
LSG vs DC IPL 2024: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एक तरफ लखनऊ 4 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स 5 में से सिर्फ 1 मैच जीतने के बाद टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर मौजूद है। ऐसे में आज दोनों ही टीमें जीत अपने नाम करना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ दिल्ली की टीम ने मुकाबला जीता है, लेकिन अन्य चार मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी दिल्ली जीत हासिल नहीं कर सकी।
LSG vs DC IPL 2024: बात करें पिछले मुकाबले की तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पिछला मैच घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था। घर पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से करारी शिकस्त दी थी। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने गुजरात के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में गुजरात 130 पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। मुकाबले में दिल्ली को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 234 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में दिल्ली 205 रनों तक ही पहुंच सकी थी।
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री की मां का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख
केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल/दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान और नवीन-उल-हक।
इम्पैक्ट प्लेयर : कृष्णप्पा गौतम।
ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, जाय रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या।
इम्पैक्ट प्लेयर : कुमार कुशाग्र।