IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। IPL 2024 के लिए सभी 10 टीमें कमर कस चुकी हैं। ऐसे में क्रिकेट फैन्स को मुकाबलों के शुरू होने का बेसर्बी से इंतजार है। बता दें कि कल से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज हो रहा है। पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। बता दें, कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की ओपनिंग सेरेमनी में तमाम क्रिकेटर्स के साथ कई बॉलीवुड सितारे भी परफोर्मेंस देते नजर आएंगे। वहीं, लोकसभा चुनाव की वजह से IPL 2024 के सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है।
यहां देख सकते हैं सारे मैच
IPL 2024 के 17वें सीजन की टीवी पर स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल पर होगी। इसके अलावा आप मोबाइल, टैबलेट पर Jio Cinema पर लाइव स्ट्रीम देख सकते है।
IPL 2024 का शेड्यूल
1. 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
2. 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
3. 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
4. 24 मार्च RR vs LSG जयपुर
5. 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
6. 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
7. 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
8. 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
9. 28 मार्च RR vs DC जयपुर
10. 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
11. 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
12. 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
13. 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम
14. 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
15. 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
16. 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम
17. 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
18. 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
19. 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
20. 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
21. 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ