मुंबई: Rohit Sharma MI Captain IPL2024 में कल मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। हालांकि पांच बार की चेंपियन मुंबई इंडियन्स को हार का सामना करना पड़ा। इस बार भी मैदान में वही देखने को मिला जो पिछली बार मुंबई की हार के बाद हुआ था। जी हां मैदान में दर्शकों ने मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रोल किया गया। वहीं, X पर छपरी ट्रेंड करने लगा। लोग ‘छपरी हटाओ मुंबई बचाओ’ कहने लगे।
Rohit Sharma MI Captain वहीं, दूसरी ओर इस शर्मनाक हार के बाद टीम के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी रोहित शर्मा से बातचीत करते नजर आए। रोहित शर्मा वही शख्स है, जिनकी कप्तानी ने मुंबई इंडियंस ने एक-दो नहीं बल्कि पांच बार फाइनल जीता है। इस सीजन से ठीक पहले रोहित शर्मा को अचानक कप्तानी से हटाते हुए दूसरी टीम से लाए गए हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंप दी गई थी। जिसके बाद से दुनियाभर में फैले मुंबई के क्रिकेट फैंस में भारी नाराजगी है। अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच के बाद अब हैदराबाद में भी हार्दिक पंड्या को स्टेडियम के भीतर हूटिंग का सामना करना पड़ा।
बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने रिकॉर्ड 277 रन बनाए थे। 278 के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने शुरुआत तो तूफानी की लेकिन आखिरी ओवरों में ट्रैक से फिसल गई और 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बना सकी और 31 रन से मैच हार गई। मुंबई इंडियंस की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की हार का जिम्मेदार माना जा रहा है। दरअसल, इस मैच में मुंबई के सभी बल्लेबाजों ने तेज गति से बल्लेबाजी की और मुंबई को मैच में बनाए रखा। लेकिन हार्दिक पांड्या ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और मैच को टीम से दूर ले गए। हार्दिक ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए. ये बेहद धीमी पारी थी। पांड्या से 20 गेंदों में मुंबई को अर्धशतक की उम्मीद थी लेकिन वे इस उम्मीद को पूरा नहीं कर सके। इसके अलावा पांड्या इस मैच में बतौर कप्तान भी असफल रहे। एक बार फिर से उन्होंने जसप्रीत बुमराह को शुरु के ओवरों में गेंदबाजी नहीं दी। इसी वजह से हार्दिक को मुंबई की हार का जिम्मेदार बताते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।