Rohit Sharma Left MI? ‘वहां एक-एक चीज बदल गई है…मेरा तो ये लास्ट है’ खुद रोहित शर्मा ने कर दिया MI छोड़ने का ऐलान! कर दिया कन्फर्म, Watch Video

Rohit Sharma Left MI? 'वहां एक-एक चीज बदल गई है...मेरा तो ये लास्ट है' खुद रोहित शर्मा ने कर दिया MI छोड़ने का ऐलान! कर दिया कन्फर्म, Watch Video

  •  
  • Publish Date - May 11, 2024 / 11:14 AM IST,
    Updated On - May 11, 2024 / 12:50 PM IST

कोलकाता: Rohit Sharma Left MI? IPL 2024 में इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही मुंबई इंडियन्स का मुकाबाला आज कोलकाता नाइटराइडर्स में होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मैच कोलकाता में खेला जाएगा। हालांकि मुंबई के लिए ये मैच महज एक औपचारिकता मात्र है। लेकिन मैच से पहले सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा अपने करीबी मित्र और केकेआर के मेंटर अभिषेक नायर से अपना दर्द बयां करते हुए नजर आ रहे हैं। केकेआर ने इस वीडियो को सबसे पहले अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया था, लेकिन जैसे ही बवाल कटा इसे डिलीट कर दिया गया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

Read More: Youth Boxing Champion: यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने जीता स्वर्ण पदक, अकाउंट असिस्टेंट के पद पर है कार्यरत

Rohit Sharma Left MI? सामने आए वीडियो में आप सुन सकते हैं कि रोहित शर्मा कह रहे हैं ‘एक-एक चीज चेंज हो रहा है…वो उनके ऊपर है…जो भी है वो मेरा घर है भाई, वो टैंपल (मंदिर) जो है ना मैंने बनवाया है…भाई मेरा क्या, मेरा तो ये लास्ट है…’ हालांकि फैन्स के पब्लिक के बीच रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में आवाज साफ सुनाई नहीं दे रहा है, लेकिन गौर से सुनने पर दोनों की बातचीत समझ में आ जाएगी। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा अगले सीजन में मुंबई के साथ नहीं नजर आएंगे।

Read More: Bijapur Naxal Encounter News : मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव लाए गए जिला अस्पताल, जल्द होगी सभी की पहचान

बता दें, मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली थी। हिटमैन की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया था, जिसे एमआई ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। रोहित से कप्तानी छीने जाने वाली बात एमआई के फैंस अभी तक पचा नहीं पाए है, यही वजह है जिस मैदान पर मुंबई इंडियंस की टीम खेलने जाती है वहां रोहित शर्मा के लिए भरपूर सपोर्ट देखने को मिलता है, वहीं हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग होती है।

Read More: Rakul Preet Singh: शरारा पहन एक्ट्रेस ने दिखाया ‘देसी’ लुक, किलर पोज देख दीवाने हुए फैंस 

इन सभी चीजों का असर आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के परफॉर्मेंस पर भी पड़ा। यही वजह है एमआई इस साल टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। मुंबई इंडियंस ने अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को 4 ही जीत मिली है। एमआई पॉइंट्स टेबल में 9 वें पायदान पर है।

Read More: Contract Employees Regularization: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए मंत्रालय से जारी हुआ आदेश, डबल इंजन की सरकार ने आचार संहिता खत्म होने से पहले शुरू की प्रक्रिया.

.

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो