जयपुर: राजस्थान रॉयल्स जर्सी महिला (आरआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीज़न के लिए अपनी ऑफिसियल मैच डे जर्सी का अनावरण किया है, इसे राजस्थान और भारत की महिलाओं को समर्पित किया है। (Rajasthan Royals Official Day Jersey 2024) हैशटैग #पिंकप्रॉमिस द्वारा साइन यह विशेष पहल 6 अप्रैल को होने वाली है, जो पूरी तरह नारी भाव के लिए समर्पित रहेगा। टीम ने इस पूरे अनावरण से जुड़ा एक वीडियों जारी किया हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आपस में भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को होगा। फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है। इस बीच महिलाओं के सम्मान में राजस्थान रॉल्स ने एक अनूठी पहल शुरू की है। राजस्थान रॉल्स ने महिला सशक्तीकरण के लिए आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी ऑफिशियल मैच डे जर्सी लांच की है। (Rajasthan Royals Official Day Jersey 2024) इस पहल की शुरूआत राजस्थान रॉल्स 6 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में इस जर्सी को पहनकर करेंगे। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने इस जर्सी को लांच करते हुए राजस्थान की महिलाओं की कहानियां प्रदर्शित की। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राजस्थानी महिलाएं खुद अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं।
Special jersey. Special cause. April 06
To the women of Rajasthan and India, this #PinkPromise is for you.
#AuratHaiTohBharatHai | @RoyalRajasthanF pic.twitter.com/uhXpJ2QVgX — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 12, 2024