IPL Final 2024 Live Updates: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार (26 मई) चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7।30 बजे से खेला जाएगा। बता दें,कि शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। वहीं केकेआर की टीम चौथी बार आईपीएल का फाइनल खेलने खेलने जा रही है वाली है। वहीं केकेआर दो बार आईपीएल का खिताबी मुकाबला जीत चुकी है। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी रही थी। ऐसे में जानते हैं फाइनल मुकाबले की पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े और पूरा शेड्यूल।
इस सीजन में कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन?
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में सबसे पहले टेबल टॉपर बनकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं हैदराबाद की टीम दूसरे नंबर पर है। दरअसल, पहले क्वालीफायर में केकेआर के खिलाफ हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद क्वालीफायर 2 में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
कैसी है चेपॉक की पिच?
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम को एमए चिदंबरम स्टेडियम के नाम भी जाना जाता है। चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए फ्रेंडली रही है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी कठिनाई भरा रहा है। वहीं स्पिनर्स के साथ माहिर गेंदबाज इस पिच पर अनुकूल परिस्थितियों का आसानी से फायदा उठाते हुए दिखाई दिए हैं। अगर पिछले मुकाबले की बात करें तो यहां स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने कायम रहा था, लेकिन ऐसा नहीं है कि रन नहीं बनेंगे। अगर बल्लेबाज यहां पर संभल कर खेले तो एक विशाल स्कोर खड़ा कर सकता है, लेकिन स्पिनर्स से बचकर रहना होगा।
क्या कहते हैं स्टेडियम के आंकड़े?
चेपॉक स्टेडियम के पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी में 151 रन था। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। पिछले मैच में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां पर 176 रन के लक्ष्य को चेज करने में नाकाम रही थी। हालांकि दूसरी पारी के दौरान ओस का रोल बढ़ जाता है, लेकिन फाइनल वाले दिन वेन्यू पर बादल होने की संभावना है। ऐसे में ओस का आना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
केकेआर: सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
Two Captains. One Trophy 🏆
..And an eventful Chennai evening 🛺🏖️
All eyes on the #Final 😎#TATAIPL | #KKRvSRH | #TheFinalCall pic.twitter.com/5i0nfuWTGN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2024
Follow us on your favorite platform: