IPL 2024: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए बुरी खबर… शुरूआती मैच में नहीं खेल पाएंगे सूर्यकुमार, जानिए वजह

IPL 2024: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए बुरी खबर... शुरूआती मैच में नहीं खेल पाएंगे सूर्यकुमार Mumbai Indians Suryakumar

  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 07:15 PM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 07:17 PM IST

Mumbai Indians Suryakumar: मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। IPL 2024 के लिए सभी 10 टीमें कमर कस चुकी हैं। ऐसे में क्रिकेट फैन्स को मुकाबलों के शुरू होने का इंतजार है। वहीं, मुकाबला शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर सामने आई है कि स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से फिटनेस मंजूरी मिलना बाकी है, जिससे निश्चित है कि वह 24 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मैच में नहीं खेल पायेंगे।

Read More: IPL 2024: बीच के ओवरों में कप्तानी छोड़ सकते हैं एमएस धोनी, पूर्व बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ की सर्जरी के बाद उबरने और ‘रिहैबिलिटशेन’ के लिए बेंगलुरु स्थित एनसीए में थे। दिसंबर से क्रिकेट से बाहर रहे सूर्यकुमार का मंगलवार को एनसीए में फिटनेस टेस्ट भी कराया गया, लेकिन पीटीआई को लगता है कि इस 33 साल के खिलाड़ी के फिटनेस के आकलन की जरूरत है।

Read More: IPL 2024: दो साल बाद फिर CSK में वापसी कर रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, उत्साहित होकर कहा – ‘मैं माही भाई से सीखने को बेकरार हूं..’ 

Mumbai Indians Suryakumar: मुंबई इंडियंस के 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, एक अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ और सात अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उनकी भागीदारी बाद में तय की जायेगी।सूर्यकुमार ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक अस्पष्ट संदेश पोस्ट किया जिसमें ‘दिल टूटने वाली इमोजी’ बनी हुई थी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp