IPL 2024 Final KKR vs SRH: केकेआर बना आईपीएल 2024 का विजेता, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम को करारी शिकस्त देकर 8 विकेट से पटखनी दी है

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 10:28 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 10:40 PM IST

चेन्नई: IPL 2024 Final KKR vs SRH Match: आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम को करारी शिकस्त देकर 8 विकेट से पटखनी दी है। केकेआर टीम का यह चौथा फाइनल है, इस मैच को जीतकर केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता है।

IPL 2024 Final KKR vs SRH Match LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुआ। जिसमें हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद SRH टीम सिर्फ 114 रनों का छोटा टारगेट ही दे सकी। टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 113 से ज्यादा रन बना लिए और ग्यारहवें ओवर में मैच जीत लिया।

read more: केकेआर की शानदार गेंदबाजी, सनराइजर्स हैदराबाद 113 रन पर ढेर

इस बड़े मुकाबले में हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और वो 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके साथ ही हैदराबाद टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

हैदराबाद टीम IPL इतिहास के किसी भी फाइनल मुकाबले में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चेन्नई टीम ने इससे पहले 2013 फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट पर 125 रन बनाए थे। यह मैच ईडन गार्डन्स में हुआ था।

read more: दीक्षा फ्रांस में शानदार प्रदर्शन के बाद एलईटी ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष 10 में शामिल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp