GT vs MI: Gujarat Titans registered a spectacular win by 6 runs

GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ किया अपने अभियान का आगाज, रोमांचक मुकाबले में मुंबई को महज इतने रन से हराया

गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ किया अपने अभियान का आगाज : GT vs MI: Gujarat Titans registered a spectacular win by 6 runs

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2024 / 12:01 AM IST
,
Published Date: March 25, 2024 12:00 am IST

नई दिल्ली: GT vs MI गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 6 रन से हराया। 169 रनों के टारगेट के जवाब में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। टीम के लिए इम्पैक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 46 और रोहित शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली। जबकि तिलक वर्मा ने 25 रन बनाए।

Read More : Actress sexy video: गुजराती गर्ल ने होली के रंगों के साथ शेयर किया सेक्सी वीडियो, अदा में फिदा हो रहे फैंस

गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ की शुरुआत

GT vs MI आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने कमाल का खेल दिखाते हुए 168 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया। मुंबई की बल्लेबाजी कमजोर नजर आई। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हो गए और मुंबई अपनी पारी में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। नमन धिर 20 पर आउट हुए। फिर सेट हो चुके रोहित शर्मा को साईं किशोर ने LBW कर 43(29) पर चलता किया। डेवाल्ड ब्रेविस 46, तिलक वर्मा 25, टिम डेविड 11, कप्तान हार्दिक पांड्या 11, गेराल्ड कोएट्जी1, पीयूष चावला 0, शम्स मुलानी 1 के स्कोर पर आउट हुए। इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 162/9 रन ही बना पाई और 6 रन से हार गई।

Read More : Kriti and Pulkit Marriage Photos : शादी के दौरान कृति खरबंदा ने फाड़ दी पुलकित सम्राट की शर्ट, देखें दोनों की अनदेखी तस्वीरें 

मुंबई के सामने था 169 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को पहला झटका रिद्दिमान साहा के रूप में लगा, जो 19(15) रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शुभमन गिल ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन फिर वह 31(22) के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे। साईं सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली, जो गुजरात के लिए खेली गई इस मैच की सबसे बड़ी पारी रही। उनके अलावा, अजमतुल्लाह 17, डेविड मिलर 12, राहुल तेवतिया 22 पर आउट हुए। आखिर में विजय शंकर 6 और राशिद खान 4 पर नाबाद लौटे। इस तरह गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 168/8 का स्कोर बोर्ड पर लगाया।

 
Flowers