IPL 2024 GT vs DC: दिल्ली और गुजरात के बीच बड़ा मुकाबला आज, पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक सब कुछ जानें यहां | Delhi Capitals vs Gujarat Titans Playing XI prediction

IPL 2024 GT vs DC: दिल्ली और गुजरात के बीच बड़ा मुकाबला आज, पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक सब कुछ जानें यहां

IPL 2024 GT vs DC: IPL 2024 के 32वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहदाबाद

Edited By :  
Modified Date: April 17, 2024 / 02:59 PM IST
,
Published Date: April 17, 2024 2:59 pm IST

अहमदाबाद : IPL 2024 GT vs DC: IPL 2024 के 32वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातर मिल रही हार के बीच दिल्ली की टीम इस मैच को जीतकर अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस मैच अपने नाम कर खुद को टॉप-4 के और करीब ले जाना चाहेगी। दोनों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। ताजा प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली 6 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Urvashi rautela hot video: रेड बॉडीकॉन ड्रेस में कहर ढा रही उर्वसी रौतेला.. फैंस को खूब पसंद आ रहा ये सेक्सी अवतार, आप भी देखें

ऐसी रहेगी पिच रिपोर्ट

IPL 2024 GT vs DC: इस सीज़न नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। शुरुआती दो मैचों में यहां की पिच कुछ स्लो दिखाई दी थी, लेकिन तीसरे मैच में जमकर रनों की बरसात हुई थी। तीसरे मुकाबले में 40 ओवर में कुल 399 रन बने थे। आज गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है। हालांकि यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। इसके अलावा कटर्स और स्लोअर पर अच्छी पकड़ रखने वाले तेज़ गेंदबाज़ भी इस पिच से मदद हासिल कर सकते हैं। इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं। काली मिट्टी वाली पिछ कुछ स्लो है।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

IPL 2024 GT vs DC: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल।

यह भी पढ़ें : Pitambara Temple Datia: आज चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन, ‘राजसत्ता’ की मां देवी… जहां विश्व के तमाम देशों से दर्शन के लिए आतें हैं भक्त… 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

IPL 2024 GT vs DC: शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।

इम्पैक्ट प्लेयर- शाहरुख खान।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp