नई दिल्ली: BCCI bans Rishabh Pant आईपीएल के बीच दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। जिसकी वजह से उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही उनके उपर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Read More: यूपी में अखिलेश यादव को बड़ा झटका, जौनपुर में पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा
BCCI bans Rishabh Pant जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स 7 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच 56 के दौरान ओवर टाइम से पूरे नहीं किए थे। जिसकी वजह से ऋषभ पंत पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक मैच का बैन लगा दिया गया है।
आपको बता दें कि IPL 2024 में तीसरे बार स्लो ओवर रेट के चलते पंत को ये बड़ी सजा मिली है। दरअसल, पंत इस सीजन 3 मैचों में स्लो ओवर रेट का अपराध कर चुके हैं। यही वजह है कि BCCI ने पंत के खिलाफ ये कड़ा कदम उठाया है।
आईपीएल की स्लो ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत यदि किसी टीम के कप्तान से पहला अपराध होता है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। अगर किसी आईपीएल सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। यदि तीसरी बार गलती हुई, तो कप्तानों पर एक मैच का बैन लगाया जाता है।