UP Train Cancelled: Railways canceled 35 trains of Lucknow division

UP Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने एक साथ इन 35 ट्रेनों को किया रद्द, दूसरे रास्ते से चलेगी ये गाड़ियां, देखें सूची

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने एक साथ इन 35 ट्रेनों को किया रद्द, UP Train Cancelled: Railways canceled 35 trains of Lucknow division

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 09:31 AM IST
,
Published Date: December 24, 2024 8:50 am IST

लखनऊः UP Train Cancelled अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और ट्रेन से कहीं आने-जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, रेलवे ने 24 दिसंबर को लखनऊ डिवीजन की 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं कई गाड़ियों को डायवर्ट किया गया है। लखनऊ डिवीजन के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद सेक्शन के अयोध्या कैंट में यार्ड रीमॉडलिंग का काम किया जाएगा। यही वजह है कि रेलवे को गाड़ियों को रद्द करना पड़ा है। अगर आपको रेल यात्रा करनी है तो घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले रद्द किए गए ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखना बेहतर होगा।

Read More : Weather Update Today: मौसम की दोहरी मार, 27 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ये गाड़िया रहेगी रद्द

ट्रेन संख्या 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 04241 मनकापुर जं.-अयोध्या कैंट जं. मेमू
ट्रेन संख्या 04242 अयोध्या कैंट-मनकापुर मेमू
ट्रेन संख्या 04259 मनकापुर जं.-अयोध्या कैंट मेमू
ट्रेन संख्या 04260 अयोध्या कैंट-मनकापुर जं मेमू
ट्रेन संख्या 04381 ​​प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट मेमू
ट्रेन संख्या 04382 अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम मेमू
ट्रेन संख्या 04257 मनकापुर जं.-अयोध्या धाम मेमू
ट्रेन संख्या 04258 अयोध्या धाम-मनकापुर जंक्शन मेमू
गाड़ी संख्या 04217 वाराणसी-लखनऊ स्पेशल
ट्रेन संख्या 04218 लखनऊ-वाराणसी स्पेशल
ट्रेन संख्या 04651 हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन संख्या 04816 मऊ-जोधपुर स्पेशल

Read More : Uttarakhand Municipal Corporation Elections: नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानें कब होगी मतों की गिनती 

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

ट्रेन संख्या 22104 अयोध्या कैंट-एलटीटी मुंबई एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22345 पटना जंक्शन-गोमती नगर वंदे भारत
ट्रेन संख्या 22346 गोमती नगर-पटना जंक्शन वंदे भारत
ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13237 पटना जंक्शन-कोटा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15744 फरक्का एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15101 छपरा-एलटीटी मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस

Read More : UP Encounter News: बैंक लॉकर लूटने वालों का एनकाउंटर, 48 घंटे में भीतर दो बदमाश ढेर, तीन अभी भी फरार 

शॉर्ट टर्मिनेशन या शॉर्ट ओरिजिनेशन हुईं ये ट्रेनें

ट्रेन संख्या 22129 एलटीटी मुंबई-प्रयागराज जंक्शन तुलसी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22425 अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22426 आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 04203 अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू
ट्रेन संख्या 04204 लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. क्यों रद्द की गईं ट्रेनें?

लखनऊ डिवीजन के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद सेक्शन में अयोध्या कैंट में यार्ड रीमॉडलिंग का काम किया जाएगा, जिसके कारण 24 दिसंबर को 35 ट्रेनें रद्द की गईं।

2. कौन सी ट्रेनें रद्द की गईं?

नीचे दी गई ट्रेनों को रद्द किया गया है:
प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस (14231)
वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (14235)
मनकापुर जं.-अयोध्या कैंट मेमू (04241/04242)
लखनऊ-वाराणसी स्पेशल (04218)
हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल (04651)

3. कौन सी ट्रेनें डायवर्ट की गईं?

इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है:
अयोध्या कैंट-एलटीटी मुंबई एसएफ एक्सप्रेस (22104)
पटना जंक्शन-गोमती नगर वंदे भारत (22345)
हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (13009)

4. शॉर्ट टर्मिनेशन या शॉर्ट ओरिजिनेशन की ट्रेनें कौन सी हैं?

इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन या शॉर्ट ओरिजिनेशन हुआ है:
एलटीटी मुंबई-प्रयागराज जंक्शन तुलसी एक्सप्रेस (22129)
अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस (22425)

5. रद्द ट्रेनों की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेल सूचना केंद्र से रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक की जा सकती है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers