Publish Date - January 2, 2025 / 08:37 AM IST,
Updated On - January 2, 2025 / 09:13 AM IST
नई दिल्लीः Train Cancelled Latest News उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह से ही घने कोहरे चादर देखने को मिल रही है। इसका असर अब यातायात साधनों पर भी दिख रहा है। कई ट्रेन और प्लाइट्स देरी से चल रहे हैं। कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे का संचालन भी प्रभावित होता है। रेलवे को कोहरे के चलते कई बार कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है। इस बार भी रेलवे ने कोहरे के चलते कई ट्रेनें कैंसिल की है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर रेलवे ने कौन-कौन सी गाड़ियों को रद्द किया हैः-
ट्रेन नंबर 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 30 दिसंबर 2024 से 22 मार्च 2025 तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 30 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 30 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस 30 दिसंबर 2024 से 1 मार्च 2025 तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेनों को लेकर हर प्रश्नों का जवाब यहां मिलेगाः-
क्यों ट्रेनें रद्द की जा रही हैं?
ट्रेनें कड़ी ठंड और घने कोहरे के कारण रद्द की जा रही हैं, जिससे रेलवे संचालन पर असर पड़ता है। कोहरे के कारण सुरक्षा कारणों से ट्रेनों को रद्द किया जाता है।
ट्रेन रद्द होने पर मेरा टिकट रिफंड मिलेगा?
हां, रद्द की गई ट्रेन के लिए आपका टिकट रिफंड योग्य होता है। आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट या टिकट काउंटर से रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
क्या रद्द ट्रेनों के विकल्प उपलब्ध हैं?
रद्द की गई ट्रेनों के लिए रेलवे अन्य विकल्प जैसे कि समान मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेनें या बस सेवाएं प्रदान कर सकता है। यात्रियों को रेलवे द्वारा वैकल्पिक मार्ग या ट्रेन की जानकारी दी जाती है।
कितने दिनों तक ट्रेनें रद्द रहेंगी?
ट्रेनें मौसम की स्थिति और कोहरे की स्थिति के अनुसार रद्द की जाती हैं। ऊपर दी गई सूचियों में रद्द ट्रेनों की तारीखें दी गई हैं, जो सामान्यतः कुछ हफ्तों तक चल सकती हैं।
क्या मुझे ट्रेन रद्द होने के बारे में पहले से सूचना मिलती है?
हां, भारतीय रेलवे अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर रद्द ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराता है। इसके अलावा, यात्रियों को ट्रेन के रद्द होने के बारे में SMS या ईमेल द्वारा भी सूचित किया जाता है।