Train Cancelled in Bihar: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने एक साथ कई गाड़ियों को किया रद्द, स्टेशन जाने से पहले यहां देख लें सूची

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने एक साथ कई गाड़ियों को किया रद्द, Train Cancelled in Bihar: Railways canceled 12 trains and diverted 6

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 03:17 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 03:17 PM IST

पटनाः Train Cancelled in Bihar अगर आप बिहार में रहते हैं और ट्रेन से कहीं आने-जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो खबर आपके लिए ही है। दरअसल, रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली 12 गाड़ियों को रद्द कर दिया है। वहीं 6 से अधिक गाड़ियों के रूट को भी बदल दिया है। बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत कई जगहों पर नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है। यहीं वजह है कि रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

Train Cancelled in Bihar रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के तहत झूंसी-प्रयागराज रामबाग मार्ग के बीच पैच डबलिंग कार्य किया जा रहा है। इस दौरान नॉन इंटरलॉक का भी काम होगा। इसलिए दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि छह अन्य ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

Read More : Babri Masjid Will Build in West Bengal: ‘पश्चिम बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद, मैं दूंगा एक करोड़ रुपए’ टीएमसी विधायक ने किया ऐलान, विवादों से है गहरा नाता

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस : 08 से 10 दिसंबर
  • 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस : 09 से 11 दिसंबर
  • 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस : 10 दिसंबर
  • 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस : 11 दिसंबर
  • 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्स : 09 से 11 दिसंबर
  • 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्स: 11 से 13 दिसंबर
  • 12561 जयनगर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस : 08 से 10 दिसंबर
  • 12562 नयी दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस : 09 और 11 दिसंबर
  • 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस : 08 और 11 दिसंबर
  • 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस : 10 दिसंबर

Read More : Petrol Pump Closed Latest News: बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, वाहन चालकों को नहीं मिलेगा एक बूंद भी ईंधन, खुद मालिकों ने किया ऐलान

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • 19421 अहमदाबाद-पटना जं. एक्सप्रेस : 08 दिसंबर : मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-डीडीयू के रास्ते
  • 22669 एर्नाकुलम-पटना जं. एक्सप्रेस : 07 दिसंबर : मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-डीडीययू के रास्ते
  • 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 10 दिसंबर : डीडीयू-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते
  • 22670 पटना जं.-एर्नाकुलम एक्स : 10 दिसंबर : डीडीयू-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते
  • 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस : 08, 09 व 10 दिसंबर : मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते
  • 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स : 09 दिसंबर : जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp